छात्र neet.ntaonline.in एवं exams.nta.ac.in/NEET इस लिंक पर जाकर अपना लेटेस्ट स्कोरकार्ड देख सकते है। नीचे जानिए प्रॉसेस 👇👇👇यह फीजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हुआ है। जिसके कारण मेरिट लिस्ट में बदलाव की जरुरत पड़ी थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि, संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि, विवाद से घिरे स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद संशोधित परिणाम घोषित किया गया है।
वेबसाइट पर ओवरलोड होने की वजह से थोड़ी कठिनाई हो सकती है, कृपया धैर्य बनाएं रखें और प्रयास करते रहें, ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊
NEET-UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड ऐसे देखें
स्टेप 1: अभ्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक एनटीए वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
स्टेप 2: नीट यूजी रिवाइज्ड स्कोर कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संशोधित स्कोरकार्ड देखें।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस वर्ष 67 छात्रों ने अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल की है। उनमें से 6 को पर्यवेक्षकों द्वारा की गई गलतियों के कारण परीक्षा के दौरान बर्बाद हुए समय के लिए अतिरिक्त अंकों के साथ मुआवजा दिए जाने के कारण सूची में शामिल किया गया था। कम से कम 44 लोगों ने टॉप किया क्योंकि उन्हें भौतिकी के एक प्रश्न का उत्तर गलत मिला और इसके लिए उन्हें ग्रेस अंक प्राप्त हुए।
प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों की बजाय एक उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख अभ्यर्थियों के 5-5 अंक घटाए गए हैं। इससे लाखों स्टूडेंट्स की रैकिंग में बदलाव हुआ है। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ