बड़ा रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतरी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो, रेस्क्यू जारी

Digital media News
By -
0
बड़ा रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतरी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो, रेस्क्यू जारी

Howrah-CSMT Express derailment: झारखंड के चक्रधरपुर के पास मंगलवार (30 जुलाई) की सुबह हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई अन्य को डायवर्ट किया गया और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और कई यात्री घायल हो गए।

हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत राजखरसावां और बड़ाबाम्बो स्टेशनों के बीच सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गई।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची:

22861 हावड़ा-कंटाबाजी एक्सप्रेस

08015/18019 खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस

12021/12022 हावड़ा-बारबिल एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनों की सूची:

18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

रेलवे ने यात्रियों को दुर्घटनास्थल से ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की है, जिसमें कोचिंग रेक और बसें शामिल हैं।

दुर्घटना कैसे हुई?

दो दिन पहले इसी सेक्शन पर मालगाड़ियां पटरी से उतर गई थीं। आज दूसरे ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरे वैगनों से टकरा गई। नतीजा यह हुआ कि हावड़ा-मुंबई मेल के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए। हादसा हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के करीब पोल नंबर 219 के पास हुआ। हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और दुर्घटना से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (12810) के पटरी से उतरने के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993

पी एंड टी 022-22694040

मुंबई: 022-22694040

नागपुर: 7757912790

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)