Bihar: VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या, पूरा इलाका हुआ छावनी में तब्दील

Digital media News
By -
0
Bihar: VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या, पूरा इलाका हुआ छावनी में तब्दील

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल में अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या हो गई।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, कैप्टन समेत 5 जवान शहीद:कैप्टन बृजेश थापा की मां बोलीं- बेटे को सीमा पर नहीं भेजेंगे, तो देश के लिए कौन लड़ेगा

पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल में अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या हो गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुन्नाथ रेड्डी ने मंगलवार को वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों ने घर में ही जीतन सहनी की हत्या कर दी है। घर के अंदर क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

वहीं, मुकेश सहनी ने दूरभाष पर बताया कि वह मुंबई में है। फ्लाइट नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह रात तक सुपौल स्थित अपने पैतृक घर पहुंचेंगे।

छानबीन के लिए एसआईटी गठित
मामले की छानबीन के लिए विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ जला रेड्डी ने मंगलवार को यहां बताया कि 16 जुलाई को बिरौल थाना को सूचना मिली कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल एवं तकनीकी कोषांग घटनास्थल पर पहुंचे। रेड्डी ने बताया कि इस घटना के सफल उछ्वेदन के लिए दरभंगा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग, दरभंगा शामिल हैं।

जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। मंगलवार की सुबह घर से लाश मिलते ही हड़कंप मच गया। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टी की है

एसएसपी ने की पुष्टी

बता दें कि, बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेस सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या कर दी है। इस घटना की पुष्टी दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने की है। उन्होंने कहा कि, पुलिस की मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर सबूत जमा कर रही है। जानकारी के अनुसार, दरभंगा के बिरौल अनुमंडल की अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घर से जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि, मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं और मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा के चुनाव में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई सभाओं को संबोधित किया था। मुकेश सहनी की पार्टी ने बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव भी लड़ा था, हालांकि तीनों जगह पार्टी हार गई थी।👇👇👇

*VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, इस वजह से हुआ था मर्डर*

    वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में स्थित उनके पैतृक आवास पर मंगलवार को हत्या कर दी गई. दरभंगा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी से चार लोगों की पहचान हुई. मृतक जीतन सहनी से दो लोगों ने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे. जीतन सहनी ने ब्याज पर रुपया लेने के बदले बाइक सिक्योरिटी पर रख ली थी. देर रात चारों लोग बाइक छुड़ाने पहुंचे थे. चार में से दो लोगों की दो दिन पहले जीतन सहनी से कहासुनी भी हुई थी. दोनों ने सबक सिखाने को लेकर धमकी दी थी.
पुलिस के मुताबिक, ‘जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर गए थे. कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए. इन लोगों को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.’अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी हुई थी जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे. इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहा सुनी भी हुई थी, जिसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी.’

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)