बड़ा ट्रेन हादसा: आपस में टकराई दो ट्रेनें, मचा हड़कंप, Video, बालासोर जैसी घटना!

Digital media News
By -
0
बड़ा ट्रेन हादसा: आपस में टकराई दो ट्रेनें, मचा हड़कंप, Video, बालासोर जैसी घटना!

DESK : खबर पंजाब से आ रही है। जहां पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेल हादसा हो गया है। यहां दो रेलगाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी भी इसके लपेटे में आ गई।

इस हादसे में 2 लोको पायलट के घायल होने की जानकारी है। दोनों घायलों को राजिंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हालांकि, हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां पहले से कोयले से लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं। एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से जा टकराया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी (04681) समर स्पेशल से फंस गया। हादसे में माल गाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। 

पैसेंजर गाड़ी की टक्कर हुई तो इसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 2 लोको पायलट घायल हुए हैं। इन्हें एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब भर्ती कराया गया और फर्स्ट एड देने के बाद पटियाला रेफर किया गया. दूसरी तरफ अंबाला से लुधियाना लाइन बिलकुल ठप हो गई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)