भारत ने 9 जून 2024 (भारतीय समयानुसार) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर पाकिस्तान को 6 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरा भारत 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गया। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार ऑलआउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाया। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 15 डॉट गेंदें फेंकी।
बुमराह के अलावा हार्दिक पंड्या ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान उच्चतम स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंद में 31 रन बनाए। बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमान 13-13 रन बनाकर आउट हुए। इमाद वसीम 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नसीम शाह 4 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा (12 गेंद में 13 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 21-21 रन देकर 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर 2 और शाहीन ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया।
इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया। आजम खान प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
बता दें कि यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण रात 8 बजे टॉस हुआ। टॉस होने के बाद भी तुरंत मैच नहीं शुरू हो पाया, क्योंकि फिर बारिश आ गई। यही वजह रही कि रात 8:50 बजे पहली गेंद डाली गई। बता दें कि स्थानीय समयानुसार यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना था। न्यूयॉर्क में पहले ही 9 जून की सुबह बारिश होने की भविष्यवाणी की गई थी।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ