गर्लफ्रेंड की हत्या कर बेखौफ बोला सिरफिरा आशिक: "धोखा देने की सजा सिर्फ मौत" कब्रिस्तान में मिली लाश
आसमां के प्रेमी अदनान को जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अदनान उर्फ बल्लू ने अपना जुर्म कबूल किया और बोला,' मोहब्बत में धोखा दे दिया और धोखा देने की सजा सिर्फ एक ही है मौत'
हत्या के बाद कब्रिस्तान के अंदर महिला का लहूलुहान शव पड़ा मिला था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि शादीशुदा मृतिका आसमां से अदनान के अवैध संबंध थे. चरित्र पर शक करने के चलते अदनान ने गला रेत कर आसमां की बेरहमी से हत्या की है।
आरोपी अदनान ने कहा 'खलनायक फिल्म देखकर बल्लू बलराम बना हूं। प्यार और दोस्ती में धोखा देने वालों का कत्ल करने में कोई गुरेज नहीं है। प्रेमिका ने धोखा दिया तो उसे मौत के घाट उतार दिया है और अगर घरवालों को किसी ने परेशान किया तो उसे बम से उड़ा दूंगा।
मृतका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पहले पति को छोड़कर पिछले 3 साल से अपने आरोपी आशिक के साथ खुर्जा के कालिंद्री कुंज में रह रही थी।गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले अदनान उर्फ बल्लू को सुनिए..."मोहब्बत में धोखा देने वालों की सिर्फ एक ही सजा है मौत, चाकू से गर्दन काट डाली"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 12, 2024
📍 बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश https://t.co/KEZ4adMLgv pic.twitter.com/0njxzOHcst
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे घटना क्रम पर सीओ वरुण कुमार ने बताया कि वह दोपहर करीब तीन बजे खुर्जा नगर के मोहल्ला खिरखानी के पास स्थित कब्रिस्तान में मिली थी. शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी हत्या खुद ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की है, जिसके बारे में पुलिस का कहना है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।