यूपी-बिहार से लेकर केरल-कर्नाटक तक किस सीट पर किस उम्मीदवार की जीत, देखें लिस्ट

Digital media News
By -
0
यूपी-बिहार से लेकर केरल-कर्नाटक तक किस सीट पर किस उम्मीदवार की जीत, देखें लिस्ट

Lok Sabha Chunav 2024 Winner List: आपकी लोकसभा सीट से किस पार्टी को मिली जीत, कौन चुना गया सांसद? देखें सभी राज्यों की लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. NDA 292 सीटों तक पहुंची तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. आइए देखते हैं 543 लोकसभा सीटों में से किस सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली,
05 जून 2024,

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही NDA 292 सीटों तक पहुंची तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों का आंकड़ा 234 तक पहुंचा दिया. जबकि 18 सीटों पर अन्य को जीत मिली है.  
गुजरात के सूरत सीट से पहले ही बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं विजयी।  👉मुकेश दलाल

दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी का जलवा👇👇👇
लोकसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत हासिल की तो वहीं कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराया. जबकि राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, हारने वाले दिग्गजों की बात करें तो स्मृति ईरानी अमेठी सीट से हार गई हैं.आइए देखते हैं किस लोकसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. पिछले दो आम चुनावों में यूपी में बीजेपी ने एकतरफा प्रदर्शन किया.जहां 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं तो वहीं, 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार 36 पर समाजवादी पार्टी, 33 पर बीजेपी, 6 पर कांग्रेस, 2 पर RLD, एक पर आजाद समाज पार्टी और 1 पर अपना दल ने जीत दर्ज की है.

लगातार तीसरी बार मोदी लेंगे शपथ, सरकार गठन पर मंथन शुरू

नतीजों के बाद सरकार बनाने की कयावद तेज, नीतीश-नायडू बनेंगे किंगमेकर!
यूपी की इन सीटों पर उल्टा पड़ा बीजेपी का दांव
यूपी में बीजेपी का उल्टा पड़ा ये दांव, जीत की उम्मीद से जहां-जहां तोड़े सपा विधायक, वहीं मिली हार
यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी, रायबरेली से राहुल गांधी, मैनपुरी से डिंपल यादव, गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा और नगीनासे चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है. 


यूपी की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
आगरा (एससी) एसपी सिंह बघेल बीजेपी
अकबरपुर 
देवेंद्र सिंह

बीजेपी
अलीगढ़ 
सतीश कुमार गौतम

बीजेपी
इलाहाबाद 
उज्ज्वल रमण सिंह

कांग्रेस
अंबेडकरनगर 
लालजी वर्मा

समाजवादी पार्टी
अमेठी 
किशोरी लाल

कांग्रेस
अमरोहा 
कंवर सिंह तंवर

बीजेपी
आंवला 
नीरज मौर्य

समाजवादी पार्टी
आजमगढ़ 
धर्मेन्द्र यादव

समाजवादी पार्टी
बदायूं 
आदित्य यादव

समाजवादी पार्टी
बागपत 
राजकुमार सांगवान

आरएलडी
बहराइच

आनंद कुमार

बीजेपी
बलिया 
सनातन पांडे]

समाजवादी पार्टी
बाँदा 
कृष्णा देवी शिवशंकर

समाजवादी पार्टी
बांसगांव (एससी) 
कमलेश पासवान

बीजेपी
बाराबंकी (एससी) 
तनुज पुनिया

कांग्रेस
बरेली 
छत्र पाल सिंह

बीजेपी
बस्ती 
राम प्रसाद चौधरी

समाजवादी पार्टी
भदोही 
विनोद कुमार बिंद

बीजेपी

बिजनौर 
चंदन चौहान

आरएलडी
बुलन्दशहर (एससी) 
डॉ भोला सिंह

बीजेपी
चंदौली 
बीरेंद्र सिंह

समाजवादी पार्टी
देवरिया 
शशांक मणि

बीजेपी
धौरहरा 
आनंद भदौरिया

समाजवादी पार्टी
डुमरियागंज लोक सभा  
जगदंबिका पाल

बीजेपी
एटा 
देवेश शाक्य

समाजवादी पार्टी
इटावा (एससी) 
जितेंद्र कुमार दोहरे

समाजवादी पार्टी
फैजाबाद (अयोध्या) 
अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी
 

फर्रुखाबाद 
मुकेश राजपूत

बीजेपी
फ़तेहपुर 
नरेश चंद्र उत्तम पटेल

समाजवादी पार्टी
फ़तेहपुर सीकरी 
राजकुमार चाहर

बीजेपी
फिरोजाबाद 
अक्षय यादव

समाजवादी पार्टी
गौतमबुद्धनगर 
महेश शर्मा

बीजेपी

गाजियाबाद

अतुल गर्ग

बीजेपी
गाजीपुर 
अफ़ज़ल अंसारी

समाजवादी पार्टी
घोसी 
राजीव राय

समाजवादी पार्टी
गोंडा 
कीर्तिवर्धन सिंह

बीजेपी

गोरखपुर 
रवि किशन

बीजेपी
हमीरपुर 
अजेंद्र सिंह लोधी

समाजवादी पार्टी
हाथरस (एससी) 
अनूप प्रधान बाल्मीकि

बीजेपी
हरदोई (एससी 
जय प्रकाश

बीजेपी
जालौन (एससी) 
नारायण दास अहिरवार

समाजवादी पार्टी
जौनपुर 
बाबू सिंह कुशवाह

समाजवादी पार्टी
झांसी 
अनुराग शर्मा

बीजेपी

कैराना 
इकरा चौधरी

समाजवादी पार्टी
कैसरगंज 
करण भूषण सिंह

बीजेपी

कन्नौज 
अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी
कानपुर 
रमेश अवस्थी

बीजेपी
कौशांबी (एससी) 
पुष्पेंद्र सरोज

समाजवादी पार्टी
खेरी 
उत्कर्ष वर्मा

समाजवादी पार्टी
कुशीनगर 
 

विजय कुमार दुबे

बीजेपी
लालगंज (एससी) 
दरोगा प्रसाद सरोज

समाजवादी पार्टी
लखनऊ 
राजनाथ सिंह

बीजेपी

मछलीशहर (एससी) 
प्रिया सरोज

समाजवादी पार्टी
महाराजगंज 
पंकज चौधरी

बीजेपी
मैनपुरी 
डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी
मथुरा 
हेमा मालिनी

बीजेपी
मेरठ 
अरुण गोविल

बीजेपी

मिर्जापुर 
अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस)
मिश्रिख (एससी) 
अशोक कुमार रावत

बीजेपी
मोहनलालगंज (एससी) 
आर.के. चौधरी

समाजवादी पार्टी
मुरादाबाद 
रुचि वीरा

समाजवादी पार्टी
मुजफ्फरनगर 
हरेंद्र सिंह मलिक

समाजवादी पार्टी
नगीना (एससी) 
चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
फूलपुर 
प्रवीण पटेल

बीजेपी
पीलीभीत 
जितिन प्रसाद

बीजेपी
प्रतापगढ़ 
एस.पी. सिंह

समाजवादी पार्टी
रायबरेली राहुल गांधी कांग्रेस
रामपुर 
मोहिबुल्लाह

समाजवादी पार्टी
रॉबर्ट्सगंज (एससी 
छोटेलाल खरवार

समाजवादी पार्टी
सहारनपुर 
इमरान मसूद

कांग्रेस
सलेमपुर 
रमाशंकर राजभर

समाजवादी पार्टी
संभल 
ज़िया उर रहमान

समाजवादी पार्टी
संतकबीरनगर 
लक्ष्मीकांत निषाद

समाजवादी पार्टी
शाहजहाँपुर (एससी) 
अरुण कुमार सागर

बीजेपी
श्रावस्ती 
राम शिरोमणि वर्मा

समाजवादी पार्टी
सीतापुर 
राकेश राठौड़

कांग्रेस
सुल्तानपुर 
रामभुआल निषाद

समाजवादी पार्टी
उन्नाव 
स्वामी हरि साक्षी

बीजेपी
वाराणसी
  
नरेंद्र मोदी

बीजेपी
महाराष्ट्र
  
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में कुल 48 सीटों में से कांग्रेस 13, बीजेपी 10, शिवसेना (उद्धव गुट) 9, शिवसेना (शिंदे गुट) 7, एनसीपी (एसपी) 7, एनसीपी (अजित गुट) 1 सीट पर जीत मिली है.

महाराष्ट्र की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
अहमदनगर नीलेश ज्ञानदेव लंके NCP (SP)
अकोला अनुप धोत्रे BJP
अमरावती (एससी) बलवंत वानखड़े कांग्रेस
औरंगाबाद भुमारे संदीपानराव आसाराम शिवसेना
बारामती सुप्रिया सुले NCP (SP)
बीड बजरंग मनोहर सोनवणे NCP (SP)
भंडारा गोंदिया प्रशांत यादोराव पडोले कांग्रेस
भिवंडी सुरेश म्हात्रे NCP (SP)
बुलढाणा जाधव प्रतापराव गणपतराव शिवसेना
चंद्रपुर धानोरकर सुरेश कांग्रेस
धुले बछाव शोभा दिनेश कांग्रेस
डिंडोरी (एसटी) भास्कर मुरलीधर भगारे NCP (SP)
गढ़चिरौली चिमूर (एसटी) डॉ किरसन नामदेव कांग्रेस
हातकणंगले धैर्यशील माने शिवसेना
हिंगोली अष्टिकर पाटिल बापुराव शिवसेना (UBT) 
जलगांव स्मिता उदय वाघ बीजेपी
जालना कल्याण वैजनाथराव काले कांग्रेस
कल्याण श्रीकांत शिंदे शिवसेना
कोल्हापुर छत्रपति शाहजी कांग्रेस
लातूर (एससी) कल्गे शिवाजी बंदप्पा कांग्रेस
माढा धैर्यशील राजसिंह NCP (SP)
मावल श्रीरंग चंदू बारणे शिवसेना
मुंबई नॉर्थ पीयूष गोयल बीजेपी
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल वर्षा गायकवाड कांग्रेस
मुंबई नॉर्थ ईस्ट संजय दीना पाटिल शिवसेना (UBT)
मुंबई नॉर्थ वेस्ट रवींद्र वायकर शिवसेना
मुंबई साउथ अरविंद सावंत शिवसेना (UBT)
मुंबई साउथ सेंट्रल अनिल यशवंत देसाई शिवसेना (UBT)
नागपुर नितिन गडकरी बीजेपी
नांदेड़ चव्हाण बलवंतराव कांग्रेस
नंदुरबार (एसटी) गोवाल कागडा पदवी कांग्रेस
नासिक प्रकाश वाजे शिवसेना (UBT)
उस्मानाबाद ओमप्रकाश भूपालसिंह शिवसेना (UBT)
पालघर (एसटी) डॉ. हेमंत विष्णु सावरा शिवसेना (UBT)
परभणी जाधव संजय शिवसेना (UBT)
पुणे मुरलीधर मोहोल बीजेपी
रायगढ़ तटकरे सुनील दत्तात्रेय NCP
रामटेक (एससी) श्यामकुमार बर्वे कांग्रेस
रत्नागिरी सिंधुदुर्ग नारायण तातु राणे बीजेपी
रावेर खडसे रक्षा निखिल बीजेपी
सांगली विशाल प्रकाशबापू पाटिल कांग्रेस
सतारा उदयनराजे भोसले बीजेपी
शिरडी भाऊसाहेब राजाराम वाकचौरे शिवसेना (UBT)
शिरूर डॉ. अमोल रामसिंग कोल्हे NCP (SP)
सोलापुर (एससी) प्रणिती सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस
ठाणे नरेश गणपत म्हस्के शिवसेना
वर्धा अमर शरदराव काले NCP (SP)
यवतमाल वाशिम संजय उत्तमराव देशमुख शिवसेना (UBT)
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं.चुनाव में अहम मुकाबला बीजेपी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच रहा है. बीजेपी को 12, टीएमसी को 29 और अन्य को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है.

पश्चिम बंगाल की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
अलीपुरद्वार (एसटी) मनोज तिग्गा बीजेपी
आरामबाग (एससी) बैग मिताली TMC
आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा TMC
बहरामपुर यूसुफ़ पठान TMC
बेलूरघाट सुकांत मजूमदार BJP
बनगांव (एससी) शांतनु ठाकुर BJP
बांकुड़ा अरूप चक्रवर्ती TMC
बारासात काकोली घोष दस्तीदार TMC
बर्धमान पुरबा (एससी) डॉ शर्मिला सरकार TMC
बर्रक्पुर पार्थ भौमिक TMC
बशीरहाट एसके नुरुल इस्लाम TMC
बीरभूम शताब्दी रॉय TMC
बिष्णुपुर (एससी) सौमित्र खान BJP
बोलपुर (एससी) असित कुमार मल TMC
बर्दवान-दुर्गापुर कीर्ति आजाद TMC
कूच बिहार (एससी) जगदीश चंद्र TMC
दार्जिलिंग राजू बिस्ता BJP
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी TMC
दम दम सौगत रॉय TMC
घाटल अधिकारी दीपक TMC
हुगली रचना बनर्जी TMC
हावड़ा प्रसून बनर्जी TMC
जादवपुर सयानी घोष TMC
जलपाईगुड़ी (एससी) डॉ.जयंत कुमार रॉय BJP
जंगीपुर खलीलुर्रहमान TMC
जयनगर (एससी) प्रतिमा मंडल TMC
झारग्राम (एसटी) कालीपाड़ा सारेन (खेरवाल) TMC
कांथी सोमेंदु अधिकारी BJP
कोलकाता दक्षिण माला रॉय TMC
कोलकाता उत्तर बंद्योपाध्याय सुदीप TMC
कृष्णनगर महुआ मोइत्रा TMC
मालदा दक्षिण ईशा खान चौधरी कांग्रेस
मालदाहा उत्तर खगेन मुर्मू BJP
मथुरापुर (एससी) बापी हलदर TMC
मेदिनीपुर जून मालिया] TMC
मुर्शिदाबाद अबू ताहिर खान TMC
पुरुलिया ज्योतिर्मय सिंह महतो BJP
रायगंज कार्तिक चंद्र पॉल BJP
राणाघाट (एससी) जगन्नाथ सरकार BJP
श्रीरामपुर कल्याण बनर्जी TMC
तामलुक अभिजीत गंगोपाध्याय BJP
उलूबेरिया सजदा अहमद TMC
बिहार
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.2024 बिहार लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला रहा.जिसमें एनडीए को 30 सीटें तो वहीं INDIA गठबंधन को 9 सीटें मिली हैं. एक सीट निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव को मिली है.

बिहार की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी 
अररिया 
प्रदीप कुमार सिंह

बीजेपी
आरा
  
सुदामा प्रसाद

सीपीआई (एमएल) (एल)

औरंगाबाद 
अभय कुमार सिन्हा

आरजेडी
बांका 
गिरिधारी यादव

जेडीयू
बेगूसराय 
गिरिराज सिंह

बीजेपी

भागलपुर 
अजय कुमार मंडल

जेडीयू

बक्सर 
सुधाकर सिंह

आरजेडी
दरभंगा 
गोपाल जी ठाकुर

बीजेपी
गया (एससी) 
जीतन राम मांझी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा  
गोपालगंज (एससी) 
आलोक कुमार सुमन

जेडीयू
हाजीपुर (एससी) 
चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 
जहानाबाद
  
सुरेंद्र प्रसाद यादव

आरजेडी
जमुई (एससी) 
अरुण भारती

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
झंझारपुर 
रामप्रित मंडल

जेडीयू
काराकाट लोक सभा 
राजा राम सिंह

सीपीआई (एमएल) (एल)
कटिहार 
तारिक अनवर

कांग्रेस
खगड़िया

राजेश वर्मा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
किशनगंज 
मोहम्मद जावेद

कांग्रेस
मधेपुरा

दिनेश चंद्र यादव

जेडीयू
मधुबनी 
अशोक कुमार यादव

बीजेपी
महाराजगंज 
जनार्दन सिग्रीवाल

बीजेपी
मुंगेर 
राजीव रंजन सिंह

जेडीयू
मुजफ्फरपुर 
राज भूषण चौधरी

बीजेपी

नालन्दा 
कौशलेंद्र कुमार

जेडीयू
नवादा 
विवेक ठाकुर

बीजेपी

पश्चिम चंपारण
  
संजय जयसवाल

बीजेपी
पाटलिपुत्र
  
मीसा भारती

आरजेडी
पटना साहिब 
रविशंकर प्रसाद

बीजेपी
पूर्णिया
  
पप्पू यादव

कांग्रेस
पूर्वी चंपारण
  
राधा मोहन सिंह

बीजेपी
समस्तीपुर (एससी) 
शांभवी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
सारण
  
राजीव प्रताप रूडी

बीजेपी
सासाराम (एससी) 
मनोज कुमार

कांग्रेस
शिवहर 
लवली आनंद

जेडीयू
सीतामढ़ी 
देवेश चंद्र ठाकुर

जेडीयू
सिवान 
विजयलक्ष्मी देवी

जेडीयू
सुपौल

दिलेश्वर कामैत

जेडीयू
उजियारपुर लोक सभा 
नित्यानंद राय

बीजेपी

वैशाली 
वीणा देवी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
वाल्मिकीनगर

सुनील कुमार

जेडीयू
तमिलनाडु

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं. राज्य में क्षेत्रीय पार्टी DMK और AIADMK का दबदबा है. कांग्रेस और बीजेपी इन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों के सहारे ही है. DMK यहां INDIA गठबंधन के साथ है. 2024 चुनाव में लोकसभा सीटों के लिहाज से दक्षिण के इस राज्य की सत्ता पर काबिज एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सूबे में INDIA ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है. वहीं, AIADMK बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल है. 

तमिलनाडु की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
अराकोणम एस जगत्राचकन DMK
अरणि थरानिवेंथन एम एस DMK
चेन्नई सेंट्रल दयानिधि मारन DMK
चेन्नई उत्तर कलानिधि वीरस्वामी DMK
चेन्नई दक्षिण टी. सुमति DMK
चिदम्बरम (एससी) थिरुमावलवन थोल VCK
कोयंबटूर गणपति राजकुमार DMK
कुड्डालोर एम.के. विष्णुप्रसाद कांग्रेस
धर्मपुरी मणि. ए DMK
डिंडीगुल सच्चिनाथम आर. CPM
इरोड के.ई. प्रकाश DMK
कल्लाकुरिची मलैयारासन डी. DMK
कांचीपुरम (एससी) जी. सेल्वम DMK
कन्नियाकुमारी विजयकुमार वसंत कांग्रेस
करूर जोथिमनी एस. कांग्रेस
कृष्णागिरी गोपीनाथ के कांग्रेस
मदुरै वेंकटेशन एस. CPM
माइलादुत्रयी सुधा आर. कांग्रेस
नागपट्टिनम (एससी) सेल्वराज वी. CPI
नमक्कल माथेश्वरन वी.एस. DMK
नीलगिरी (एससी) ए राजा DMK
पेरम्बलुर अरुण नेहरू DMK
पोलाची ईश्वरसामी के. DMK
रामनाथपुरम नवस्कनि के. IUML
सलेम सेल्वगणपति टी.एम. DMK
शिवगंगा कार्ति चिदम्बरम कांग्रेस
श्रीपेरुमबुदुर टीआर बालू DMK
तेनकासी (एससी) रानी कुमार DMK
तंजावुर मुरासोली एस. DMK
तब मैं थंगा तमिलसेल्वन DMK
तूतीकोरिन कनिमोझी DMK
तिरुचिरापल्ली दुरई वाइको MDMK
तिरुनेलवेली रॉबर्ट ब्रूस कांग्रेस
तिरुपूर सुब्बारायण के. CPI
तिरुवल्लुर (एससी) शशिकांत सेंथिल कांग्रेस
तिरुवन्नामलाई सी.एन. अन्नादुरई DMK
वेल्लोर डी.एम. कथिर आनंद DMK
विलुप्पुरम (एससी) डी. रविकुमार VCK
विरुधुनगर मनिकम टैगोर कांग्रेस
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीनस्वीप कर लिया है.विपक्षी खेमे को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है. पिछले आम चुनाव यानी 2019 में 28 सीटें जीतने वाली पार्टी ने इस बार बची छिंदवाड़ा सीट को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

मध्य प्रदेश की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
बालाघाट भारती पारधी बीजेपी
बैतूल (एसटी) दुर्गादास उइके बीजेपी
भिंड (एससी) संध्या राय बीजेपी
भोपाल आलोक शर्मा बीजेपी
छिंदवाड़ा बंटी विवेक साहू बीजेपी
दमोह राहुल सिंह लोधी बीजेपी
देवास (अ.जा.) महेंद्र सिंह सोलंकी बीजेपी
धार (एसटी) सवित्री ठाकुर बीजेपी
गुना ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बीजेपी
ग्वालियर भरत सिंह कुशवाह बीजेपी
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी बीजेपी
इंदौर शंकर लालवानी बीजेपी
जबलपुर आशीष दुबे बीजेपी
खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा बीजेपी
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल बीजेपी
खरगोन (एसटी) गजेंद्र सिंह पटेल बीजेपी
मंडला (एसटी) फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी
मंदसौर सुधीर गुप्ता बीजेपी
मुरैना शिवमंगल तोमर बीजेपी
राजगढ़ रोडमल नागर बीजेपी
रतलाम (एसटी) अनिता चौहान बीजेपी
रीवा जनार्दन मिश्र बीजेपी
सागर लता वानखेड़े बीजेपी
सतना गणेश सिंह बीजेपी
शहडोल (एसटी) हिमाद्री सिंह बीजेपी
सीधी राजेश मिश्रा बीजेपी
टीकमगढ़ (एससी) डॉ वीरेंद्र कुमार बीजेपी
उज्जैन (एससी) अनिल फिरोजिया बीजेपी
विदिशा शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
कर्नाटक की किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत?

कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 17, कांग्रेस ने 9 और जेडीएस ने 3 सीटें जीती हैं. 

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
बागलकोट 
गद्दीगौदर चंदनगौड़ा

बीजेपी
बेंगलुरु सेंट्रल 
पीसी मोहन

बीजेपी
बेंगलुरु उत्तर 
शोभा करंदलाजे

बीजेपी
बेंगलुरु ग्रामीण 
सीएन मंजूनाथ

बीजेपी
बेंगलुरु साउथ 
तेजस्वी सूर्या

बीजेपी
बेलगाम 
जगदीश शेट्टर

बीजेपी
बेल्लारी (एसटी) ई तुक्काराम कांग्रेस
बीदर 
सागर ईश्वर खंडरे

कांग्रेस
बीजापुर (एससी) 
रमेश जिगाजिनागी

बीजेपी

चामराजनगर (एससी) 
सुनील बोस

कांग्रेस
चिकबलपुर के. सुधाकर 
बीजेपी

चिक्कोडी 
प्रियंका जारकीहोली

कांग्रेस
चित्रदुर्ग (एससी) 
गोविंद करजोल

बीजेपी
दक्षिण कन्नड़ कप्तान बृजेश छोटा 
बीजेपी

दावनगेरे 
प्रभा मल्लिकार्जुन

कांग्रेस
धारवाड़ 
प्रल्हाद जोशी

बीजेपी
गुलबर्गा (एससी) 
राधाकृष्ण

कांग्रेस
हसन श्रेयस एम. पटेल कांग्रेस
हावेरी 
बसवराज बोम्मई

बीजेपी
कोलार (एससी) एम. मल्लेश बाबू जेडीएस
कोप्पल के राजशेखर बसवराज हितनाल कांग्रेस
मंड्या

एचडी कुमारस्वामी

जेडीएस
मैसूर यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार 
बीजेपी

रायचूर (एसटी) जी. कुमार नाइक. कांग्रेस
शिमोगा बी.वाई.राघवेन्द्र 
बीजेपी

तुमकुर वी. सोमन्ना बीजेपी
उडुपी चिकमंगलूर 
कोटा श्रीनिवास पुजारी

बीजेपी
उत्तर कन्नड़ 
विश्वेश्वर हेगड़े

बीजेपी
गुजरात 

बीजेपी ने गुजरात में 25 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 25 सीटों में एक सीट सूरत पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी थी. हालांकि, कांग्रेस ने भी एक सीट जीतकर बीजेपी का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है.

गुजरात में किस सीट पर किसकी जीत?

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
पूर्व अहमदाबाद हसमुख पटेल बीजेपी
अहमदाबाद पश्चिम दिनेशभाई मकवाणा बीजेपी
अमरेली भरत सुतारिया बीजेपी
आनंद मितेश पटेल बीजेपी
बनासकांठा गेनिबेन ठाकोर कांग्रेस
बारडोली (एसटी) परभु वसावा बीजेपी
भरूच मनसुख वसावा बीजेपी
भावनगर निमुबेन बांभणिया बीजेपी
छोटा उदयपुर जशु राठवा बीजेपी
दाहोद (एसटी) जसवन्त भाभोर बीजेपी
गांधीनगर अमित शाह बीजेपी
जामनगर पूनम मैडम बीजेपी
जूनागढ़ चुडासमा नारण बीजेपी
कच्छ (एससी) विनोद चावड़ा बीजेपी
खेड़ा देवुसिंह चौहान बीजेपी
महेसाणा हरिभाई पटेल बीजेपी
नवसारी सी आर पाटिल बीजेपी
पंचमहल राजपाल सिंह जादव बीजेपी
पाटन डाभी शंकर बीजेपी
पोरबंदर मनसुख मंडाविया बीजेपी
राजकोट परषोत्तम रूपाला बीजेपी
साबरकांठा शोभना बरैया बीजेपी
सूरत मुकेशकुमार दलाल बीजेपी
सुरेंद्रनगर चंदू शिहोरा बीजेपी
वडोदरा डॉ हेमांग जोशी बीजेपी
वलसाड (एसटी) धवल पटेल बीजेपी।

केरल में 20 लोकसभा सीट हैं इस प्रकार 👇👇👇

सीरियल नंबर लोकसभा क्षेत्र राज्य विनिंग/ लीडिंग कैंडिडेट विनिंग/लीडिंग पार्टी मार्जिन👇👇👇

1 कासरगोड⬅️ केरल राजमोहन उन्नीथन कांग्रेस  

2 कन्नूर⬅️ केरल के. सुधाकरन कांग्रेस 108982

3 वडकारा⬅️ केरल शफी परम्बिल कांग्रेस 114506

4 वायनाड⬅️ केरल राहुल गांधी कांग्रेस 364422

5 कोझिकोड⬅️ केरल एम. के. राघवन कांग्रेस 146176

6 मलप्पुरम⬅️ केरल ई.टी. मोहम्मद बशर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 300118

7 पोन्नानी⬅️ केरल डॉ एमपी अब्दुलसमद समदानी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग  

8 पलक्कड़⬅️ केरल वीके सारिकादनन कांग्रेस 75283

9 अलाथुर⬅️ केरल के.राधाकृष्णन सीपीआईएम 75283

10 त्रिशूर⬅️ केरल सुरेश गोपी भाजपा 74686

11 चालकुडी⬅️ केरल बेनी बेहनान कांग्रेस 63754

12 एर्नाकुलम⬅️ केरल हिबी ईडन कांग्रेस 250385

13 इडुक्की⬅️ केरल एडीवी डीन कुरिआकोस कांग्रेस 133727

14 कोट्टायम⬅️ केरल के फ्रांसीस जॉर्ज केरल कांग्रेस KEC 87266

15 अलाप्पुझा⬅️ केरल के सी वेणुगोपाल कांग्रेस 63513

16 मवेलिक्कारा⬅️ केरल कोडिकुन्नील सुरेश कांग्रेस 10868

17 पथनमथिट्टा⬅️ केरल एंटो एंटनी कांग्रेस  

18 कोल्लम⬅️ केरल एन के प्रेमचंद्रन आरएसपी 150302

19 अत्तिंगल⬅️ केरल अदूर प्रकाश कांग्रेस  

20 तिरुवनंतपुरम⬅️ केरल शशि थरूर कांग्रेस 16077

*चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट के अनुसार, लोकसभा चुनावों में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पार्टियों द्वारा जीती गई सीटों की संख्या इस प्रकार है-*👇👇👇
बीजेपी - 240
कांग्रेस - 99
समाजवादी पार्टी - 37
तृणमूल कांग्रेस - 29
डीएमके - 22
तेलुगु देशम पार्टी - 16
जेडी(यू) - 12
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - 9
एनसीपी (शरद पवार) - 8
शिवसेना - 7
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) - 5
वाईएसआरसीपी - 4
आरजेडी - 4
सीपीआई(एम) - 4
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग - 3
आप - 3
झारखंड मुक्ति मोर्चा - 3
जनसेना पार्टी - 2
सीपीआई (एमएल) (लिबरेशन) - 2
जेडी(एस) - 2
विदुथलाई चिरुथैगल काची - 2
सीपीआई - 2
राष्ट्रीय लोक दल - 2
नेशनल कॉन्फ्रेंस - 2
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल - 1
असम गण परिषद - 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) - 1
केरल कांग्रेस - 1
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी - 1
एनसीपी - 1
वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी - 1
जोराम पीपुल्स मूवमेंट - 1
शिरोमणि अकाली दल - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारत आदिवासी पार्टी - 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा - 1
मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम - 1
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) - 1
अपना दल (सोनेलाल) - 1
आजसू पार्टी - 1
एआईएमआईएम - 1
निर्दलीय - 7
इसके अलावा आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर आप देश के किसी भी राज्य के किसी भी सीट का चुनाव परिणाम देख सकते हैं, नीचे जानिए डिटेल में👇👇👇

1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाएं.

2. Parliamentary Constituencies पर क्लिक करें.

3. क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा, वहां जिस राज्य का रिजल्ट आपको देखना है, उसे सिलेक्ट कर लें.

4. राज्य सिलेक्ट करते ही संबंधित स्टेट के Party Wise Results सामने आ जाएंगे.

5. फिर Constituency Wise Results पर क्लिक करें. ऐसा करते ही हर लोकसभा सीट के नतीजे देख सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)