श्रद्धालुओं से भरा वाहन खाई में गिरा, 10 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, रेस्क्यू जारी

Digital media News
By -
0
श्रद्धालुओं से भरा वाहन खाई में गिरा, 10 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, रेस्क्यू जारी

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया है। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। वहीं 7 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं।

बताता जा रहा है कि जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस समय ट्रैवलर में 23 लोग सवार थे। ट्रैवलर नोएडा से यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ था।

सीएम धामी ने जताया दुख

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम मिलकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।


एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा

सीएम धामी के निर्देश पर रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। सरकार ने हम घायलों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)