इसी जीत के साथ अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है।
इस मुकाबले में दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेलने उतरी थीं। मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH ने 19.3 ओवर में ऑलआउट होकर 159 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने आठ विकेट रहते इस मैच को जीत लिया।
SRH- 159 (19.3)
KKR- 164/2 (13.4)
केकेआर ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों से क्वालिफायर-1 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी के 55 रनों की मदद से 19.3 ओवर में 159 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने श्रेयस के 24 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 58 रन और वेंकटेश अय्यर के 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीता।
WICKET
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सुनील नरेन को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया। नरेन 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए।
10: 10 PM: 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 63 रन है। सुनील नरेन 14 गेंद में 3 चौकों के साथ 17 रन पर हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर आठ गेंद में 3 चौकों के साथ 12 रन पर हैं। केकेआर को अब 84 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 97 रन बनाने हैं।
WICKET
नटराजन ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया। गुरबाज 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
9: 44 PM: पैट कमिंस ने दूसरा ओवर किया। इस ओवर में कुल 20 रन आए। दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन हो गया है। रहमानुल्लाह गुरबाज 9 गेंद में 12 और सुनील नरेन तीन गेंद में 9 रन पर हैं।
नरेन-गुरबाज़ कर रहे ओपनिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट नहीं खेल रहे हैं। ओपनिंग करने के लिए सुनील नरेन और रहमनुल्लाह गुरबाज क्रीज़ पर आ गए हैं। पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डालने आए हैं।
SRH ने बनाए 159 रन
पैट कमिंस के आउट होने के साथ ही कोलकाता 159 रन पर आलआउट हो गई। रसल को मिली सफलता। 4 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला। KKR को मिला 160 रनों का टारगेट।
WICKET
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भुवनेश्वर कुमार को एलबीडब्ल्यू आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को नौवां झटका दिया। भुवनेश्वर चार गेंदों पर खाता खोले बिना आउट हुए।
WICKET
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अब्दुल समद को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को आठवां झटका दिया। समद 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आठवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए।
WICKET
स्पिनर सुनील नरेन ने इंपैक्ट सब के तौर पर उतरे सनवीर सिंह को आउट कर हैदराबाद को सातवां झटका दिया। सनवीर खाता खोले बिना आउट हुए।
WICKET
सनराइजर्स हैदराबाद को राहुल त्रिपाठी के रूप में छठा झटका लगा है। सेट बल्लेबाज राहुल रन आउट हुए और उनकी शानदार पारी का अंत हुआ। राहुल 35 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए।
WICKET
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हेनरिच क्लासेन को आउट कर हैदराबाद को पांचवां झटका दिया। क्लासेन राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।
राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक
राहुल त्रिपाठी ने विषम परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला और कोलकाता के खिलाफ अर्धशतक जड़ा।
8:20 PM: 8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन है। आठवें ओवर में हर्षित राणा ने 12 रन दिए। राणा पर राहुल त्रिपाठी ने एक शानदार छक्का लगाया।
8:15 PM: 7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन है। सातवें ओवर में सुनील नरेन ने सिर्फ पांच रन दिए।
8:10 PM: 6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन है। मिचेल स्टार्क 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं। अब राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं। त्रिपाठी 16 गेंद में 24 और क्लासेन चार गेंद में पांच रन पर हैं।
WICKET
8:02 PM: स्टार्क ने इस मैच का अपना तीसरा विकेट लेते हुए शाहबाज अहमद को बोल्ड कर दिया। शाहबाज अहमद खाता खोले बिना आउट हुए।
WICKET
8:00 PM: सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट भी गिर गया है। यह विकेट टीम का नितीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा है। जो 9 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए।
7: 55 PM: 3 ओवर के बाद SRH का स्कोर दो विकेट पर 21 रन है। राहुल त्रिपाठी आठ गेंद में 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। क्रीज पर उनका साथ नितीश कुमार रेड्डी निभा रहे हैं। जो चार गेंदों में एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
WICKET
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर गया है। इस दौरान अभिषेक शर्मा तीन रन बनाकर वैभव अरोड़ा की गेंद पर कैच आउट हुए।
WICKET
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई है। टीम के पहला विकेट ट्रैविस हेड के रूप में ट्रैविस हेड गिरा। इस दौरान उन्हें मिशेल स्टार्क ने बिना खाता खोले बोल्ड कर डाला।
7: 30 PM: शुरू हुआ मैच, सनराइजर्स हैदराबाद कर रही है पहले बल्लेबाजी।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
टॉस: KKR vs SRH मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
5: 45 PM: KKR vs SRH मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा , जबकि इसके आधे घंटे बाद यानी 7 बजे मुकाबला शुरू होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे। नितीश राणा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र, चेतन सकारिया
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मार्कंडेय, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह
🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ