रिलीज हुआ वड़ा पाव गर्ल का पहला गाना, ग्लैमर्स अंदाज ने उड़ाए होश, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

रिलीज हुआ वड़ा पाव गर्ल का पहला गाना, ग्लैमर्स अंदाज ने उड़ाए होश, देखें वीडियो

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर थोड़ा भी समय बिताने वालों को वड़ा पाव गर्ल के बारे में जरूर पता होगा. लड़की का नाम चंद्रिका दीक्षित है मगर वो वायरल वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर है.


चंद्रिका ने दिल्ली में मुंबई के स्वाद वाला वड़ा पाव बेचना शुरू किया और देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई. उनके हर रोज वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने लगे. उनके वड़ा पाव स्टॉल पर ग्राहकों की इतनी भीड़ उमड़ने लगी कि उन्हें संभालना खुद चंद्रिका के लिए मुश्किल हो गया. वीडियो में वो कभी ग्राहक से उलझती हुई नजर आतीं तो कभी नगर निगम के लोगों से. यहां से शुरू हुआ उनका सफर उन्हें एक्ट्रेस बनाने की दिशा की ओर ले गया. आज नतीजा यह निकला कि उनका पहला पंजाबी गाना रिलीज हो चुका है.


वड़ा पाव गर्ल का पहला गाना


वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित का पहला गाना रिलीज होते ही यूट्यूब सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने लगा है. इस गाने का नाम 'दर्जी' है और इसे सिंगर अमनदीप सिंह ने गाया है. साथ ही चंद्रिका दीक्षित के साथ उन्होंने एक्ट भी किया है. इस गाने में जिस तरह की एक्टिंग और अंदाज वड़ा पाव गर्ल ने दिखाया है उसे देख लगता ही नहीं कि यह उनका पहला गाना है. मालूम होता है कि वो कोई पुरानी एक्ट्रेस हैं. गाने में उनकी जबरदस्त खूबसूरती भी नजर आ रही है. वैसे भी वड़ा पाव को सोशल मीडिया पर लोग खूब फॉलो करते हैं. गाना रिलीज होने के बाद इसमें और चार चांद लग गया.


यहां देखें उनका गाना:




अंदाज ऐसा हो गया वायरल


पंजाबी गाने 'दर्जी' में उनका ग्लैमरस लुक सबको काफी पसंद आ रहा है. गाने के अंत में उनका वड़ा पाव बेचने वाला फेमस लुक भी दिखाया गया है. इस गाने को Amandeep Singh Official नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बता दें कि चंद्रिका दीक्षित ने अब दिल्ली के रानीबाग में एक दुकान भी किराए पर ले लिया है. स्टॉल लगाने पर उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था. उनके बारे में यह भी खबर आई थी कि किसी इवेंट में जाकर रिबन कटाई करने पर उन्हें 50 हजार रुपये भी मिलते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)