पीएम मोदी बिहार दौरे पर, आज सीवान और मोतिहारी में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

Digital media News
By -
2 minute read
0
पीएम मोदी बिहार दौरे पर, आज सीवान और मोतिहारी में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। सोमवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे पीएम मोदी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
निचे पढ़े विस्तार से 👇👇👇

ब्रेकिंग न्यूज 
Bihar: मोतिहारी
23 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 
योगी आदित्यनाथ का सुगौली में होगा आगमन। धनही महादेव टोला स्थित स्टेडियम में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित। एनडीए प्रत्याशी डा.संजय जायसवाल ने तैयारी का लिया जायजा।👇👇👇

पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे राजेन्द्र नगर स्थित बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने दिवंगत सुशील मोदी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जिसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए। जहां चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ उन्होंने बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर बिहार बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्तां ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में पीएम मोदी पांच चरण के संपन्न हो चुके चुनाव का फीडबैक ली और अगले दो चरण के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी चुनावी टिप्स भी दिये।

BJP प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हो गये। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को पीएम मोदी सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली करेंगे। सीवान में वह जेडीयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे जबकि महाराजगंज में पार्टी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट की अपील करेंगे जबकि पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यकर्ताओं में उत्साह

राधामोहन सिंह ने बताया कि 21 मई मगंलवार के सुबह 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मोतिहारी में हो जाएगा। जहां वो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डंका बज रही है और नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हम सभी काफी खुश हैं। नरेंद्र मोदी भारत के आधुनिक भारत के रचयिता है और उनके आगमन को लेकर लोग कार्यकर्ताओं में नेताओं में काफी उत्साह का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)