Bihar Board मैट्रिक की विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से, जान लें जरूरी गाइडलाइंस

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar Board मैट्रिक की विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से, जान लें जरूरी गाइडलाइंस

BSEB 10th Compartmental Exam: बिहार बोर्ड 4 मई शनिवार से 10वीं कक्षा की स्पेशल और कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे नीचे परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश अच्छे से समझ लें।

Bihar Board Compartmental Exam 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, वे री-एग्जाम देने के लिए तैयार हो जाएं। बिहार में 10वीं की स्पेशल और कम्पार्टमेन्टल कल यानी, 04 मई से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा का आयोजन 04 मई से 11 मई तक किया जाएगा। 

जो छात्र एक या अधिकतम दो विषयों में फेल हो गए थे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से पास होने का एक मौका दिया जाता है। वहीं, स्पेशल एग्जाम का आयोजन उन छात्रों के लिए क्या जाता है, जो फॉर्म सबमिट करने में लेट होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, "मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 04.05.2024 से 11.05.2024 तक राज्य के 119 परीक्षा केन्द्रों पर 53,505 परीक्षार्थियों (29,544 छात्राएं एवं 23,961 छात्रों) के लिए दो पालियों में किया जायेगा।"

इतने छात्र देंगे परीक्षा
बोर्ड ने बताया कि इस वर्ष 11,256 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, 42,249 परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षा देंगे। मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा के लिए पटना जिले में 2,184 परीक्षार्थियों के लिए कुल 06 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

देर से आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

आवश्यक दिशा-निर्देश👇

परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है।
परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना वर्जित है।
मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के सभी विषयों में भी ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी के फोटो सहित उनका सभी विवरण प्री-प्रिन्टेड उपलब्ध रहेगा।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो दिनांक 03.05.2024 से 11.05.2024 तक पूर्वाह्न 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड ने कहा है, "परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 0612-2232227 अथवा 0612-2232257 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त किया जा सकता है।"

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)