नीचे देखें वीडियो👇👇👇
Bihar: मोतिहारी।
काठमांडू से मजदूरी कर लौट रहे युवक को नशा खिलाकर किया लूटपाट....नशाखुरानी गिरोह के अपराधियो ने कार पर रक्सौल से बैठाकर 25 हजार रुपया व मोबाइल छीनकर हरसिद्धि के गायघाट घाटुली के समीप फेंका....सड़क किनारे अर्द्ध बेहोशी हालत में पड़ा है युवक। कोटवा के हीरापुर के रहने वाले है त्रिभुवन शर्मा।👇👇👇
हादसे के समय बस के अंदर 60 लोग सवार थे। मौके पर पुलिस और अफसरों की टीम पहुंची है। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नलहड नूंह में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वे लुधियाना और होशियारपुर के रहने वाले थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा देर रात लगभग डेढ़ बजे हुआ। टूरिस्ट बस में आग लगी। बस में सवार यात्री उत्तर प्रदेश के मथुरा- वृन्दावन से दर्शन करने गए थे और वहीं से वापस पंजाब-हरियाणा की तरफ लौट रहे थे।
देखते ही देखती राख हुई बस: बस कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस पर थी। रात का समय था और ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। बस में आग कैसे और किस समय लगी उसे जानकारी नहीं हुई। कुछ ही पल में बस ने भयावह आग पकड़ ली।
गूंजी चीखें, कुछ ही सेकंड में हुईं शांत : देर रात होने के कारण जयादा लोग हाइवे या आसपास मौजूद नहीं थे, लेकिन जिसकी भी नजर पड़ी, वह घबरा गया। कई लोगों ने घटना के वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में जलती बस के अलावा लोगों के चीखने की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ