गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में 10वीं 12वीं का Result जारी, इस लिंक से ऐसे करें चेक, नीचे जानिए रिज़ल्ट चेक करने का ऑनलाइन प्रॉसेस👇
❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज कई राज्यो में मैट्रिक और इंटर का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️,
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 ( CG Board Result 2024 ) की घोषणा सीजीबीएसई के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले द्वारा की गई। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद टॉपरों को राज्य सरकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 87.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में सरायपाली की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा और प्रीति व आयुषी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। महक अग्रवाल महासमुंद की रहने वाली है। इस साल 34 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं।
12वीं के टापर्स की लिस्ट
महक अग्रवाल महासमुंद 97.40
कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00
प्रीति बलौदाबाजार 96.80
आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80
समीर कुमार धमतरी 96.60
हर्षवती बालोद 96.00
वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00
शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00
डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80
अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80
हिमांशी रायपुर 95.80
वेदिका निषाद कांकेर 95.60
पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60
कंकना घरमी कांकेर 95.40
यमुना कबीरधाम 95.20
रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20
साहिल खान बलरामपुर 95.20
नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20
भावना साहू दुर्ग 95.00
निधि गोगड़ कांकेर 95.00
ऐसे चेक करें अपना सीजी बोर्ड रिजल्ट
सबसे पहले CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर CGBSE 12th Result 2023 पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर और मांगी गई डिटेल एंटर करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परिणाम के टॉपर्स को मिलेगा नकद पुरस्कार- पिछले वर्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रावीण्य सूची में शामिल प्रत्येक विद्यार्थी को डेढ़ लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक भी प्रदान किये गये। इस बार भी टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
Gujarat Board 12th Result 2024 Out: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज, 9 मई 2024 को हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं.
जो छात्र इस साल गुजरात 12वीं बोर्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा के लिए शामिल हुए थें, वे अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक (Gujarat Board 12th Result 2024) व डाउनलोड कर सकते हैं.
GBSHSE गुजरात 12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने सीट नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा छात्र 6357300971 नंबर पर एसएमएस के जरिये खुद का सीट नंबर भेजकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Gujarat 12th Board Result 2024: गुजरात बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
होम पेज पर, गुजरात बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना सीट नंबर दर्ज करें.
गुजरात 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
How to check Gujarat board result on whatsapp
अपने फ़ोन में व्हाएट्सएप खोलें.
एक टेक्स्ट मैसेज में GJ12SSeat_Number भेजें.
मैसेज को 6357300971 पर भेजें.
कुछ देर बाद आपको अपना रिजल्ट एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा.
How to check Gujarat board result on digilocker
सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और 'जारी रखें' बटन दबाएं.
अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड को दर्ज करें.
डिजिलॉकर ऐप में रजिस्टर करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेट करें.य भविष्य में लॉगिन के लिए, अपना डिजिलॉकर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड अपने पास सेव करके रखें.
अब, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
उपलब्ध पंजीकरण विकल्पों में से चुनें.
अपने नाम और पासवर्ड के साथ डिजीलॉकर में लॉग इन करें.
गुजरात बोर्ड परिणाम के लिए लिंक खोलें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ जाएगा.
बता दें कि इस साल साइंस स्ट्रीम में गुजरात एचएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए चार लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. GSEB ने 12 मार्च, 2025 से 22 मार्च तक गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 आयोजित की थी.
Karnataka SSLC Result 2024:कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2024 आज यानी 9 मई को जारी कर दिए हैं। अब जिन भी कैंडिडेट्स ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in.
देख सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार की परीक्षा में कुल 73.40 फीसदी छात्र पास होने में सफल हुए हैं। लेकिन इन सभी पास हुए छात्रों को अपने रिजल्ट कर्नाटक एसएसएलसी पर इस तरह देख सकते हैं। आइए ऐसे में देख सकते हैं कि कैसे अपने रिजल्ट देखें-
पहले तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाना होगा
-इसके बाद होमपेज पर दी हुई कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा
-फिर खुलते ही लॉग-इन डिटेल्स को भरकर सबमिट करेंगे
-इसके बाद आपके रिजल्ट स्क्रीन पर होंगे
-अब आप अपने नतीजे देख सकते हैं, चाहे तो डाउनलोड करते हैं
-फिर अगर ध्यान दें तो आप हार्ड कॉपी को सहेज सकते हैं
एसएसएलसी एग्जाम 25 मार्च से शुरू हुए और 6 अप्रैल, 2024 को खत्म हो गए। जेटीएस छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 8 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। 3 घंटे के प्रश्न पत्र के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे के प्रश्न पत्र के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जिससे उन्हें इसका फायदा भी मिले।
कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2024: छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.11 प्रतिशत है, जो लड़कों के 65.90 प्रतिशत से काफी अधिक है। इस परीक्षा को करीब 8 लाख कैंडिडेट ने राज्य के अलग-अलग जगह पर दिया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 73.40 फीसदी है। इस साल कुल 859967 ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 631204 उम्मीदवार पास हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ