VIDEO: स्पीड थी 100 KM, दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर लेटकर आया शख्स

Digital media News
By -
0
VIDEO: स्पीड थी 100 KM, दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन की छत पर लेटकर आया शख्स

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. यहां एक युवक दिल्ली से कानपुर तक का सफर ट्रेन की छत पर लेटकर किया. खैरियत रही कि वह इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में नहीं आया.

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक में twitter.com पे क्लिक करें 👇

जब ट्रेन कानपुर पहुंची तब जाकर जीआरपी की नजर युवक पर पड़ी. पहले तो लगा की शख्स की मौत हो गई है, लेकिन जब उसे उतारा गया तब पूरे मामला का खुलासा हुआ. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

#कानपुर ट्रेन की छत पर युवक के लेटे होने की सूचना से हड़कंप...

जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी पहुंचे प्लेटफार्म,ट्रेन के ऊपर से 25000 वोल्ट की जाती है लाइन,खड़े होने से हो सकता था बड़ा हादसा,हमसफ़र एक्सप्रेस की छत पर दिल्ली से कानपुर तक सोता रहा युवक किसी की नही पड़ी नजर#kanpur pic.twitter.com/G6AdWTzhTI

— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) April 3, 2024

दरअसल, ये मामला हमसफर एक्सप्रेस का है, जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जंक्शन जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ट्रेन की बी 11 कोच की छत पर युवक चढ़ गया. हालांकि, यह इलेक्ट्रिक ट्रेन है ऊपर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन निकलती है. शख्स दिल्ली से कानपुर तक इस ट्रेन में इसी तरह सफर करता हुआ आया.


ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जब यह ट्रेन कानपुर पहुंची तब आरपीएफ की नजर ट्रेन के ऊपर पड़े एक युवक पर गई. उसे लगा कि शख्स की मौत हो गई. लेकिन जब उसे उतारा गया तो मामले की जानकारी मिली. पूछताछ में शख्स ये नहीं बता पाया कि वह ट्रेन की छत पर क्यों चढ़ा था. युवक को उतारने के दौरान लाइन बंद किया दिया गया, जिससे लगभग 20 मिनट तक कानपुर स्टेशन पर खड़ी सभी ट्रेनों और आउटर पर खड़ी सभी गाड़ियों का यातायात ठप रहा.

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आज उनसे मिलना है हमें..' एक और यूजर ने लिखा, "बहादुरी की दाद देनी चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "सीट कंफर्म नहीं हुई होगी."

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)