Punjab vs Kolkata Cricket: 26 अप्रैल का मैच कौन जीता? जानें हाइलाइट्स सहित

Digital media News
By -
0
Punjab vs Kolkata Cricket: 26 अप्रैल का मैच कौन जीता? जानें हाइलाइट्स सहित

KKR VS PBKS IPL 2024 match scorecard Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Match today in Hindi: आईपीएल के 42वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने इतिहास रच दिया. कोलकाता के इडेन गार्डेंस मे खेले गए मैच में पंजाब ने कोलकाता को आठ विकेट से हराकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर चेड किया.

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (32 गेंद में 71 रन) और फिल साल्ट (37 गेंद में 75 रन) की तूफानी पारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 261 रन बनाए. पंजाब के सामने जीत के लिए 262 रन का लक्ष्य था, पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो के शतक से 18.4 में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मैच में जीत होने से पहले आठ गेंद बाकी रह गईं. आईपीएल के इतिहास में 262 के स्कोर का पीछा करने में सफलता हासिल की. इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 226 रन को चेज किया था. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन का लक्ष्य रखा था.

NDA को मिल रहा अद्वितीय समर्थन… दूसरे चरण की वोटिंग के बाद PM Modi ने सोशल मीडिया पर दिया संदेश

इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर पर 262 रन का स्कोर बना लिया. पंजाब किग्स के चारों बल्लेबाजों ने कमाल की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो 48 गेंद पर 108 शशांक सिंह 28 गेंद पर 68 रन बनाकर अंत तक खेलते रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन का स्कोर बनाया. राइली रूसो ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. 

इस हार के बाद के कोलकाता के 8 मैच में 10 अंक बन गए हैं. उसे तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता ने अब तक 5 मैचों में जीत हासिल की है. दूसरी ओर पंजाब को 9 मैचों में तीसरी जीत मिली है. वह अंक तालिका में छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

एक बार फिर शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की टीम मैदान में उतरी थी. पंजाब की कमान संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. नतीजन, कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 261 का स्कोर खड़ा किया. इसे पंजाब किंग्स ने मात्र 18.4 ओवरों में बना लिया मैच अपने नाम कर लिया.

दोनों टीमों का स्क्वाड

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)