Jobs: बिहार में 46 हजार शिक्षक पदों के लिए जल्द कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट

Digital media News
By -
0
Jobs: बिहार में 46 हजार शिक्षक पदों के लिए जल्द कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से हेड टीचर एवं हेड मास्टर के 46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं उनके लिए आज तक मौका शेष है।

इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड

शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ उम्मीदवार ने बीएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड भी किया हो। इन सबके अतिरिक्त उम्मीदवार का टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैऔर उसे निर्धारित वर्ष अध्यापन का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

 

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब नए पोर्टल पर पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।


एप्लीकेशन फीस

सामान्य/ ओबीसी/ अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों को आवेदन के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)