IPL Cricket: दिल्ली ने लखनऊ को हराकर दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
IPL Cricket: दिल्ली ने लखनऊ को हराकर दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, हाइलाइट्स

LSG vs DC Live Score, IPL 2024:लखनऊ. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को उसके घर में 6 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत अपने नाम कर ली है. लखनऊ ने उसके सामने पहले बैटिंग करते हुए यहां 168 रनों की चुनौती पेश की थी, जिसे उसने 11 बॉल बाकी रहते अपने नाम कर लिया.

यह पहली बार है, जब किसी टीम ने लखनऊ के खिलाफ उसके घर में 160 से ज्यादा का टोटल चेज किया हो. इससे पहले यह टीम 13 बार 160+ का टोटल अपने घर में डिफेंड कर चुकी थी.

दिल्ली को इस जीत से अंकतालिका में भी एक पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर पहुंच गई है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नीचे खिसकाया. दिल्ली के लिए इस मैच में कुलदीप यादव (3/20) की बेहतरीन बॉलिंग के बाद युवा बल्लेबाज (Jake Fraser-McGurk) जेक फ्रेसर मैकगर्क (55) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत (41) और पृथ्वी शॉ (32) रन बनाए.

इससे पहले टॉस जीतर बैटिंग का फैसला करने वाली LSG की टीम अच्छी शुरुआत के बाद कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी गई थी. हालांकि बाद में उसे युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (55*) ने मुश्किल से निकालकर 167 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. एक वक्त सिर्फ 94 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी लखनऊ के लिए बडोनी और अरशद खान (20*) ने 8वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की, जो 8वें विकेट के लिए IPL इतिहास की सबसे बड़ी पारी है.

इससे पहले पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखाने वाली लखनऊ ने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे. इसके बाद कुलदीप यादव बॉलिंग अटैक पर उतरे तो उन्होंने इस टीम को सिर उठाने से पहले ही दबाव में ला दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस (8) और निकोलस पूरन (0) को आउट कर बैकफुट पर धकेल दिया.

अपने अगले ही ओवर में उन्होंने कप्तान केएल राहुल (39) को कप्तान ऋषभ पंत के दस्तानों में कैच कराकर पवेलियन भेजा. इस दौरान इशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने भी बारी-बारी दीपक हुडा (10) और क्रुणाल पांड्या (3) को पवेलियन की राह दिखाई. अंत आयुष बडोनी को अरशद खान ने बढ़िया साथ देकर कोई नया झटका नहीं लगने दिया और टीम का स्कोर 165 पार पहुंचा दिया.

IPL में अब तक अपनी लय तलाश रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज पड़ोसियों के घर लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) खेलने उतरी है. लखनऊ ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है. चोटिल मयंक यादव की जगह अरशद खान को मौका दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी आज मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)