पंजाब के आशुतोष शर्मा ने भी सिंह का बखूबी साथ दिया और 17 गेंदों में 31 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी 35 रन जोड़े, जब टीम को रनों की आवश्यकता थी। हालांकि सलामी जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। कप्तान शिखर धवन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। उमेश यादव ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 13 गेंदों में 22 रन बनाकर अपना विकेट नूर अहमद को दे बैठे।
मेजबान टीम की ओर से सभी 6 गेंदबाजों (नूर अहमद, उमेश यादव, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे) ने विकेट लिए। नूर अहमद को केवल 2 विकेट मिले। बाकि सभी ने एक-एक सफलता अपने नाम की। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स को अंक तालिका में दो अंकों का फायदा पहुंचा है टीम 7वें स्थान से अब 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक नाबाद 89 रन बनाए। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। जबकि पंजाब किंग्स की तरफ से कागिसो रबादा ने दो विकेट चटकाए। हर्षल पटेल और हरप्रीत बरार को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल (c), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे
इम्पैक्ट प्लेयर- बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ