IPL Cricket: रोमांचक मैच में दिल्ली की जीत, गुजरात को दी मात, देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
IPL Cricket: रोमांचक मैच में दिल्ली की जीत, गुजरात को दी मात, देखें हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Capitals vs Gujarat Titans Live Updates। आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से हुई।यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।

दिल्ली ने गुजरात को चार रन से मात दी।

लक्ष्य का पीछा करते हुई गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन (66) और साहा (39) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया।

दिल्ली ने आखिरी ओवर में चार रन से मैच जीत लिया। बहुत ही रोमांचक मैच था। डेविड मिलर के 55 रन के बावजूद, गुजरात को फिर भी मैच जीतने में सफलता नहीं मिली। रसिख सलाम को तीन विकेट मिला और कुलदीप को दो विकेट मिला।

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। 36 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके लगे। पावरप्ले में संदीप वॉरियर ने दिल्ली को तीन झटके दिए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी बनी।

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद पंत ने मैदान पर कई बड़े शॉट्स लगाए। पंत ने आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की। पंत के बल्ले से नाबाद 88 रन निकले।

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)