दिल्ली ने गुजरात को चार रन से मात दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुई गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन (66) और साहा (39) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया।
दिल्ली ने आखिरी ओवर में चार रन से मैच जीत लिया। बहुत ही रोमांचक मैच था। डेविड मिलर के 55 रन के बावजूद, गुजरात को फिर भी मैच जीतने में सफलता नहीं मिली। रसिख सलाम को तीन विकेट मिला और कुलदीप को दो विकेट मिला।
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। 36 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके लगे। पावरप्ले में संदीप वॉरियर ने दिल्ली को तीन झटके दिए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी बनी।
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद पंत ने मैदान पर कई बड़े शॉट्स लगाए। पंत ने आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की। पंत के बल्ले से नाबाद 88 रन निकले।
🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ