IPL Cricket: मुंबई की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु को दी मात, देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
IPL Cricket: मुंबई की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु को दी मात, देखें हाइलाइट्स

MI vs RCB Live Score, IPL 2024: मुंबई. ईशान किशन (69) और सूर्यकुमार यादव (52) की धमाकेदार पारियों के दम पर मुबंई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है.

RCB ने उसके सामने 197 रनों की चुनौती पेश की थी, जिसे उसने 27 बॉल बाकी रहते आराम से अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु ने यहां अपने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन मुंबई की ताबड़तोड़ बैटिंग के सामने कोई भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया.

ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन ने यहां पावरप्ले में फिफ्टी ठोककर टीम की जीत तय कर दी थी. 34 बॉल पर 69 रन बनाने वाले ईशान ने इस पारी में 7 चौक और 5 छक्के जमाए. रोहित शर्मा (38) ने उनका बखूबी साथ निभाया. ईशान आउट हुए तो क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आ गए, जिन्होंने सिर्फ 17 बॉल में ही फिफ्टी ठोक दी. यह उनके IPL करियर की सबसे तेज फिफ्टी है. 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए सूर्या ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए.

उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 बॉल में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए, जबकि अंत में कुछ पलों के लिए क्रीज पर उतरे तिलक वर्मा ने 10 बॉल में नाबाद 16 रन की पारी खेलकर टीम की जीत तय कर दी. मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत है.

इससे पहले मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ उसके घर में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मेजबान टीम के सामने 197 रनों की बड़ी चुनौती पेश की थी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. लेकिन इसके बावजूद RCB ने अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (53*) की दमदार हाफ सेंचुरी के दम पर यह स्कोर खड़ा किया. उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61) और रजत पाटीदार (50) ने भी दमदार परफॉर्मेंस देकर टीम को मुश्किल में फंसने नहीं दिया.

टॉस हारकर पहले बैटिंग का न्योता पाकर बैटिंग पर आई RCB की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (3) सस्ते में आउट हो गए. कुछ ही पलों बाद विल जैक्स (8) भी अपना विकेट मधवाल को अपना विकेट दे गए. इसके बाद रजत पाटीदार ने कप्तान डुप्लेसिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. पाटीदार ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए. वह गैराल्ड कोइत्जे का शिकार बने.

RCB मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (0) आते ही श्रेयस गोपाल का शिकार बने. इसके बाद दिनेश कार्तिक और कप्तान डुप्लेसिस ने एक बार फिर पारी को गति दी. लेकिन 17वें ओवर में डुप्लेसिस बुमराह का शिकार बन गए. उन्होंने 40 बॉल की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन ठोके. डुप्लेसिसे के बाद अगली ही गेंद पर महिपाल लोमरोर (0) भी चलते बने.

RCB ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सौरव चौहान को खिलाया लेकिन वह 8 बॉल पर 9 ही रन बना पाए. यह बुमराह का चौथा विकेट था और अगली ही गेंद पर उन्होंने विजय कुमार वैश्याक (0) को आउट कर IPL में अपना दूसरा 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. हालांकि दिनेश कार्तिक अभी क्रीज पर थे और उन्होंने पारी का आखिरी ओवर में फेंकने आए आकाश मधवाल की धुनाई कर दी. इस ओवर से उन्होंने 19 रन बटोरकर अपनी फिफ्टी भी पूरी की और टीम को 200 के करीब ला दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)