गुजरात ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया, मैच अंतिम गेंद तक गया।
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह सही साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनको उमेश यादव ने आउट किया। उमेश यादव का टी20 क्रिकेट में यह 200वां विकेट था।
जोस बटलर भी ज्यादा देर नहीं टिके और उनको 8 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान ने आउट कर दिया। यहाँ से रियान पराग और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाल लिया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों स्कोर 150 के पार लेकर चले गए और रॉयल्स को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
रियान पराग ने 48 गेंद में 76 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के आए। संजू सैमसन फिफ्टी जड़ने के बाद भी खड़े रहे। वह 38 गेंद में नाबाद 68 रन बनाने में सफल रहे। सैमसन के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के आए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 196 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।
जायसवाल को निपटाकर उमेश यादव ने बनाया खास रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में हासिल की अनोखी उपलब्धि
जवाबी पारी में खेलते हुए गुजरात की धांसू शुरुआत रही। गुजरात की टीम से ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके बाद सुदर्शन को कुलदीप सेन ने 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर वापस भेज दिया।
वेड 4 और अभिनव मनोहर 1 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान गिल क्रीज पर टिके रहे और फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। जरूरी रन रेट बढ़ने के बाद गिल 44 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर के बल्ले से 16 रनों की पारी आई।
गुजरात के लिए मैच जीतना मुश्किल हुआ, उस समय राहुल तेवतिया अरु राशिद खान ने धाकड़ बैटिंग की। दोनों ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। तेवतिया 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने 11 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए और गुजरात ने 7 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात को अंतिम गेंद पर 2 रन की दरकार थी, राशिद खान ने चौका जमा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ