दलिया, दाल-रोटी, सहित CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में और क्या-क्या मिलेगा खाने में?

Digital media News
By -
0
दलिया, दाल-रोटी, सहित CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में और क्या-क्या मिलेगा खाने में?

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा गया है. लोकसभा चुनाव से लगभग 15 दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इसी के साथ केजरीवाल तिहाड़ जाने वाले आप के चौथे नेता बन गए हैं. शराब नीति मामले के अन्य आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बंद हैं, वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में जबकि राज्य सभा सांसद संजय सिंह जेल नंबर 5 में बंद हैं.

तिहाड़ में क्या होगा दिल्ली सीएम केजरीवाल का रुटीन
अन्य कैदियों की तरह दिल्ली सीएम केजरीवाल का दिन भी तिहाड़ में आमतौर पर सुबह 6.30 पर शुरू होगा. कैदियों को सुबह नाश्ते में चाय और कुछ ब्रेड के टुकड़े दिए जाते हैं. इसके बाद आप संयोजक सुनवाई के लिए या तो कोर्ट के लिए जाएंगे या फिर जेल परिसर में अपने वकीलों के साथ बातचीत करेंगे.

लंच में क्या खाएंगे केजरीवाल

तिहाड़ में दोपहर का भोजन आम तौर पर सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच में दिया जाता है. लंच में चावल या 5 रोटी, दाल और सब्जियां कैदियों को दी जाती है. लंच के बाद कैदियों को दोपहर 3 बजे तक फिर से जेल में भेज दिया जाता है.

फिर करीब साढ़े तीन बजे अन्य कैदियों की तरह केजरीवाल को चाय और दो बिस्किट दिए जाएंगे, इसके बाद वह अपने कानूनी सलाहकारों से मिल सकेंगे.

रात का खाना भी तिहाड़ में शाम 5.30 पर ही दे दिया जाता है, इसके बाद सभी कैदियों को शाम 7 बजे तक जेल में बंद कर दिया जाता है. केजरीवाल को भी यही रुटीन फॉलो करना होगा.

मनोरंजन की सुविधाएं
अरविंद केजरीवाल को जेल में टेलीविजन देखने की सुविधा दी गई है. जेल में नियमित रूप से होने वाली गतिविधियों जैसे खाना और जेल में बंद रहने के बाद वे टेलीविजन देख सकेंगे. तिहाड़ में समाचार, मनोरंजन, खेल के लगभग 18 से 20 चैनलों को ही चलाने की अनुमति होती है.

जेल में मिली ये सुविधाएं

केजरीवाल हफ्ते में 2 वीडियो कॉल कर सकेंगे. वह रोज 5 मिनट की एक नॉर्मल कॉल भी कर सकेंगे लेकिन जेल प्रशासन कॉल को रिकॉर्ड करेगा. जेल सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को सीएम होने के बावजूद तिहाड़ जेल के सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. उन्हें कोई भी सुविधा अलग से नहीं दी जाएगी.

दरअसल, दस साल बाद अरविंद केजरीवाल बार फिर तिहाड़ जेल की दीवारों के पीछे हैं. बार हाई सिक्योरिटी वाले खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. सीसीटीवी के अलावा सेल के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात है. इसबार केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में जेल भेजे गए हैं. चूंकि, केजरीवाल को डाइबिटीज है, इसलिए उन्हें कल शाम घर का बना खाना और दवा लेने की अनुमति दी गई है।

खुद के बिस्तर पर सोए

दिल्ली के सीएम को एक आइसोलेशन रूम देते हुए तीन किताबें रखने के लिए एक टेबल और एक कुर्सी मुहैया कराई गई. केजरीवाल अपने खुद के बिस्तर पर सोए थे, जो जेल द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले नियमित बिस्तर से अलग था. जेल सूत्रों के मुताबिक, सेल को लेकर उनकी तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नही की गई है

हेल्थ चेकअप के लिए चौबीस घंटे मौजूद रहेगा मेडिकल स्टाफ

चूंकि केजरीवाल मधुमेह से पीड़ित हैं, इसलिए हिरासत में रहने के दौरान उनका नियमित तौर पर हेल्थ चेकअप होगा. आपात स्थिति में चौबीस घंटे मेडिकल स्टाफ व एक्सपर्ट्स उनकी देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे. उनके स्वास्थ्य के कारण केजरीवाल के वकील ने उनके लिए विशेष खाने की मांग की है. इसके अलावा केजरीवाल जेल परिसर में हफ्ते में दो बार अपने परिवार से मिल सकेंगे.

पढ़ने के लिए दी गईं तीन किताबें

इसके अलावा केजरीवाल को जेल में तीन किताबें भगवद गीता, रामायण और पत्रकार नीरजा चौधरी की किताब हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड पढ़ने की अनुमति दी गई है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, गैंगस्टर नीरज बवाना भी तिहाड़ में

जिस जेल में केजरीवाल को रखा गया है वह हाई सिक्योरिटी से लैस है. सूत्रों के मुताबिक इस जेल में करीब 650 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जेल नंबर 2 में एक हाई सिक्योरिटी वार्ड है जिसमें गैंगस्टर नीरज बवाना, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन जैसे कुछ बड़े गैंगस्टर बंद हैं.

आपको बता दें कि जिस जेल नंबर 2 में केजरीवाल हैं, उसमे 600 कैदी हैं, जिसमें ज्यादा सजायाफ्ता कैदी हैं। इसलिए जानबूझकर सुरक्षा कारणों से केजरीवाल को यहां रखा गया है, क्योंकि सजायाफ्ता कैदी वाली जेल नंबर 2 सुरक्षा के लिहाज से केजरीवाल के लिए सुरक्षित रहेगी।

केजरीवाल को क्या खाना मिलेगा?

दाल सब्जी कॉमन है लंच डिनर में सभी कैदियों के लिए
रोटी चावल में से एक आइटम ही आप ले सकते हैं खाने में
ब्रेकफास्ट में दलिया ब्रेड मिलता है और चाय
हर कैदी जो पहली बार जेल आता है उसे मुलाहिजा किट दी जाती है जिसमे रोजमर्रा के समान होते हैं।
केजरीवाल को एक तिहाड़ जेल का प्रिजनर अकाउंट दिया जाएगा जिसमें केजरीवाल के परिवार के सदस्य पैसा जमा कर सकते हैं, जिससे वो तिहाड़ जेल की कैंटीन से खाने-पीने रोजमर्रा दिनचर्या के समान खरीद सकते हैं, जिसमे सलाद, फुट्र्स, नमकीन बिस्किट, ब्रश पेस्ट आदि मिलेगा।
ED ने अपनी याचिका में क्या कहा?

याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल को शराब कारोबारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और यहां तक कि दिनेश अरोड़ा और अभिषेक बोइनपल्ली जैसे बिचौलियों सहित शराब व्यवसाय में शामिल अन्य सह-आरोपियों के साथ नायर की 10 से अधिक बैठकों के सबूत दिखाए गए थे।

इसमें कहा गया है, ''गिरफ्तार व्यक्ति को यह समझाने के लिए कहा गया कि नायर किस अधिकार के साथ इन बैठकों में शामिल हुआ था, गिरफ्तार व्यक्ति ने इन व्यक्तियों के बारे में अनभिज्ञता का दावा करके सवाल टाल दिया और यह स्पष्ट है कि नायर जैसा वरिष्ठ पदाधिकारी जिसने गिरफ्तार व्यक्ति के साथ मिलकर काम किया है, वह पार्टी प्रमुख की मंजूरी और अनुमोदन के बिना खुद इस तरह से कार्य नहीं कर सकता।''

'अंतिम लाभ आप को गोवा चुनाव प्रचार अभियान में मिला'

हिरासत याचिका में कहा गया, "ऐसा इसलिए भी क्योंकि इन साजिशों या बैठकों का अंतिम लाभ आप को गोवा चुनाव प्रचार अभियान में मिला।" इसमें कहा गया है कि केजरीवाल को लगभग 45 करोड़ रुपये के हवाला हस्तांतरण के सबूत दिखाए गए थे, जिसकी पुष्टि सीडीआर लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सऐप चैट, गोवा में हवाला फर्म के जब्त किए गए आंकड़े और किए गए भुगतान के सबूत से हुई थी।

याचिका में कहा गया है कि उन्हें उन गवाहों के कई बयान भी दिखाए गए, जिन्होंने गोवा में आप के प्रचार अभियान पर काम किया था और जिन्होंने गोवा में आप के प्रचार अभियान के लिए काम करने वाले चनप्रीत सिंह से नकद प्राप्त किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)