मौत के बाद भी आ रहे हैं सिद्धू मूसेवाला के गाने, रिलीज़ हुआ धमाकेदार सॉन्ग

Digital media News
By -
0
मौत के बाद भी आ रहे हैं सिद्धू मूसेवाला के गाने, रिलीज़ हुआ धमाकेदार सॉन्ग

Sidhu Moose Wala New Song 410: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए 2 साल का वक्त बीत चुका है लेकिन उनका जलवा अभी भी कायम है. यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला का एक नया गाना रिलीज हुआ है.

पंजाबी सिंगर और रैपर सनी मिल्टन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से इस गाने को रिलीज किया है. इस गाने का नाम 410 है. मात्र दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक लगभग 8,352,503 बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इस गाने को अब तक 791 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. गाने को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

हत्या के बाद अब तक रिलीज हुए कई गाने

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब तक उनके कई गाने यूट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं. मूसेवाला की दमदार आवाज और उनके एग्रेसिव गानों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. SYL सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना था जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुआ था. मूसेवाला की हत्या के एक हफ्ते बाद उनके फैंस द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को 1 घंटे के अंदर 1 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. SYL गाने को मूसेवाला ने ही लिखा और गाया था.

हालांकि गाने के विवादित बोल के बाद इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया था. हालांकि जब तक इस गाने को हटाया गया तब तक इस गाने को 3 करोड़ व्यूज मिल चुके थे. इस गाने को बैन किये जाने की पंजाब विधानसभा में भी आलोचना हुई थी.

इसके बाद सिद्धू मूसेवाला की हत्या के चार हफ्ते बाद उनका वार (Vaar) गाना रिलीज हुआ जिसे 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.

इसके बाद उनकी हत्या के 10 महीने बाद मूसेवाला का मेरा ना (Mera Na) गाना रिलीज हुआ. हत्या के बाद रिलीज हुआ यह उनका तीसरा गाना था.

2022 में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि 29 मई 2022 को मूसेवाला अपनी कार से अपने घर से निकले थे. घर से थोड़ी दूरी पर ही बंदूकधारी हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)