आईए स्टूडेंट्स को मिलने वाले स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1- बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप योजना
बिहार सरकार ने गरीब बच्चों के लिए एक स्कॉलरशिप योजना शुरू की है. इसके तहत, बिहार में मजदूर कार्ड धारकों के बच्चों को 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके लिए सिर्फ बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स योग्य माने जाएंगे.
योग्यता
60% से ज़्यादा मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को 10000 रुपये दिए जाएंगे.
70% से ज़्यादा मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को 15000 रुपय दिए जाएंगे.
80% ज़्यादा मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को 25000 रुपये दिए जाएंगे.
2. बिहार मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना
इस स्कॉलरशिप के तहत, बिहार के ग्रामिण इलाके के स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद दी जाएगी. यह योजना नोडल विभाग पिछड़ा वर्ग एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण के तहत, शुरू की गई है. इसके लिए फर्स्ट डिवीजन से पास सभी स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. हर स्टूडेंट्स को 10000 रुपये दिए जाएंगे.
योग्यता-
परिवार की वार्षिक आय- 1,50,000 से कम होनी चाहिए.
3- बिहार की BC/EBC श्रेणी के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
इस योजन के तहत, पोस्ट मैट्रीक स्तर पर पढ़ने वाले बीसी और ईबीसी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का फायदा मिलता है. इसके तहत, मेंटेनेंस अलाउंस, नॉन रिफंडेबल फीस, थीसिस टाइपिंग, पुस्तक भत्ता सहित कई आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ सभी दिव्यांग स्टूडेंट्स को एक्ट्रा भत्ता मदद की जाएगी.
4- मुख्यमंत्री बालिका/बालक प्रोत्साहन योजना
इस योजना के तहत प्रथम व द्वितीय श्रेणी से 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉरशिप दी जाएगी.
💰 *मुख्यमंत्री बालक / बालिका (माध्यमिक) प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन स्टार्ट*
*Eligibility*-
*Matric First* - General / Obc,
*Matric First / Second* - Sc/St
*Last Date* - 15/05/2024
*Document👇🏻👇🏻*
*1.* Matric Marksheet
*2.* Adhar Card
*3.* Email id
*4.* Mobile Number
*5.* Income Certificate
सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें
>> Apply For Online 2024 [Registration Open(15 Apr 2024 to 15 May 2024)] पर क्लिक करें
उसके बाद स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं, फिर Apply Online पर क्लिक करके मांगी गई सारी जानकारी भर कर सबमिट बटन पर कर दें क्लिक
*Note* - *मैट्रिक 2024 में पास करने वाले बालक बालिका दोनो के लिए है*
5- बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना
इस योजना के तहत, पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को 11वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in पर जा सकते हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ