अब आपकी Whatsapp प्रोफाइल फ़ोटो का कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, जानें डिटेल में

Digital media News
By -
3 minute read
0
अब आपकी Whatsapp प्रोफाइल फ़ोटो का कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, जानें डिटेल में

WhatsApp New Privacy Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक बड़ा फीचर लाया गया है. कंपनी पिछले काफी समय से एक प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही थी जिसमें यूजर्स की प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रखा जाएगा.

WhatsApp New Feature: अब यूजर whatsapp प्रोफाइल फ़ोटो लगाते समय कर सकेंगे मनमुताबिक स्टिकर का इस्तेमाल, जानें डिटेल में नीचे 👇

अब इस फीचर को पेश कर दिया गया है. WhatsApp ने नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है जिसके साथ यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा. यह एक नया प्राइवेसी फीचर है जो एंड्रॉइड हैंडसेट्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर की टेस्टिंग पिछले काफी समय से चल रही है और अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. 

Meta ने इस फीचर की डिटेल्स अभी तक नहीं बताई हैं. इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉइड पुलिस पर देखा गया है. यहां से पता चला है कि WhatsApp एंड्रॉइड बीटा और स्टेबल वर्जन के यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट अब नहीं लिया जा सकेगा. iOS बीटा और स्टेबल वर्जन में अभी तक यह फीचर नहीं दिया गया है. 

हालांकि, यूजर प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक करने वाला फीचर पूरी तरह से सिक्योरिटी की गारंटी नहीं लेता है क्योंकि कोई यूजर किसी की प्रोफाइल पिक्चर की फोटो भी खींच सकता है. इसके अलावा जब चैट को ओपन किया जाता है तो यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का छोटा-सा आइकन दिखता है, उसका भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. इसे ब्लॉक करने वाले क्राइटेरिया में नहीं रखा गया है. 

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, एक नए फीचर पर भी काम किया जा रहा है जिसके तहत कई मैसेजेज को चैट के टॉप पर पिन किया जा सकेगा. अभी तक यूजर केवल एक ही मैसेज को पिन करके रख सकते हैं. लेकिन जल्द ही यूजर्स को मल्टीपल मैसेजेज को पिन करने की सुविधा मिलेगी. एंड्रॉइड बीटा यूजर्स इस फीचर को 2.24.6.15 वर्जन पर टेस्ट कर रहे हैं. इसे जल्द ही एंड्रॉइड और iOS के लिए रोलआउट किया जा सकता है.

WhatsApp New Feature: अब यूजर whatsapp प्रोफाइल फ़ोटो लगाते समय कर सकेंगे मनमुताबिक स्टिकर का इस्तेमाल, जानें डिटेल में

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर ये चुन सकेंगे कि कौन आपका अवतार स्टिकर में इस्तेमाल कर सकता है. इस फीचर में यूजर को तीन ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलेगी, जिसमें माई कॉन्टैक्ट्स, सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स और नोबडी शामिल है.

अगर यूजर और उसके कॉन्टैक्ट दोनों इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं तो उन दोनों के अवतार वाला स्टिकर चैट में दिखाई देगा. 

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अवतार फीचर जल्द ही आ सकता है, जिसमें यूजर यह कंट्रोल कर सकेंगे कि उनके अवतार का इस्तेमाल कौन कर सकता है. इसके साथ ही यूजर की तस्वीरें सिर्फ उन्हीं लोगों तक सीमित रहेंगी, जिन पर उन्हें भरोसा है. बीटा टेस्टर्स इस फीचर को अपडेट वर्जन 2.24.6.8 पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर आसान और काफी मजेदार साबित हो सकता है. इसके साथ ही इससे गलत होने की आशंका भी कम हो जाएगी और प्राइवेसी बनी रहेगी. 

वॉट्सऐप जल्द ला सकता है ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक और फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसमें वह यह इंडिकेट करेगा कि यूजर की चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं. अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, जो कि अभी एंड्रायड के लिए है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड फीचर की बात करें तो इसमें जब आप किसी व्यक्ति या ग्रुप में बात कर रहे होंगे, तब उसके नीचे आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड लिखा हुआ दिखाई देगा. इसका मतलब यह है कि आपकी चैट सुरक्षित है और कोई भी आपकी बातचीत या कॉल को नहीं सुन सकता. 

इससे पहले रिपोर्ट में वॉट्सऐप के स्टिकर एडिटर फीचर के बारे में भी बताया गया था, जिसमें बिना किसी थर्ड पार्टी एप के यूजर्स स्टिकर एडिट कर सकते हैं. यह फीचर iOS के वर्जन 24.1.10.72 वर्जन में ऑफर किया जा चुका है. हाल ही में WABetaInfo ने अपनी एक्स पोस्ट पर फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. इसमें यूजर स्टिकर कीबोर्ड में जाकर किसी भी इमेज को स्टिकर में बदल सकते हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)