Rajasthan: सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बिहार के एक ही परिवार के 5 लोग जले जिंदा

Digital media News
By -
2 minute read
0
Rajasthan: सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बिहार के एक ही परिवार के 5 लोग जले जिंदा

राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है। विश्वकर्मा इलाके के जैसल्या गांव में एक घर में भीषण आग लग गई है। इसमें 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक आग घर में रखे सिलेंडर में लगी थी। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही यह बिहार से आए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में 2 मंजिला इमारत गिरी, 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर👇

पुलिस के मुताबिक बिहार के मधुबनी निवासी यह परिवार यहां किराए पर रहता था। रात को जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे उस वक्त घर में आग लग गई। लोगों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। आग से बचने के लिए सभी लोग एक कोने में चले गए। घर से बाहर निकलने का इन्हें कोई मौका नहीं मिला और इनकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी। जब तक मौके पर दमकल की टीम पहुंची तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।’

Delhi News: दिल्ली के वेलकम इलाके में 2 मंजिला इमारत गिरी, 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर👇

Delhi News Hindi: दिल्ली के वेलकम इलाके के कबीर नगर में एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार रात करीब 2 बजकर 16 मिनट पर हुए। मलबे में तीन मजदूर दब गए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई और एक घायल है।

 उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि, 'जीटीबी अस्पताल में दो मजदूरों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि एक मजदूर श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच जारी है।'
स्टेशन ऑफिसर अनूप ने कहा, "हमें एक इमारत ढहने की सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची। मलबे में तीन मजदूर दबे हुए थे।''


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)