LSG को IPL Cricket 2024 में मिली पहली जीत, पंजाब किंग्स को दी मात, देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
LSG को IPL Cricket 2024 में मिली पहली जीत, पंजाब किंग्स को दी मात, देखें हाइलाइट्स

Aaj Ka Match Kon Jeeta: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 199 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 178 रनों का स्कोर हासिल कर पाई और मुकाबला गंवा दिया।

टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन केएल राहुल सस्ते में सिमट गए। वह 15 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। उनके बाद देवदत्त पडीक्कल 9 और मार्कस स्टोइनिस 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए।

 डी कॉक ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी पर ली। अर्धशतक जमाने के बाद वह 54 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद निकोलस पूरन के बल्ले से भी तबाही देखने को मिली।

पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। अंत में क्रुणाल पांड्या ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए टीम की रन रेट कम नहीं होने दी। वह 22 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे। इस दौरान 4 छक्के और 2 छक्के आए अरु लखनऊ का स्कोर 8 विकेट पर 199 रनों तक पहुँच गया। पंजाब के लिए सैम करन ने 3 और अर्शदीप ने 2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए धवन और बेयरस्टो ने धांसू शुरुआत की और पंजाब के लीर 102 रनों की ओपनिंग भागीदारी की। इस बीच बेयरस्टो 42 रन बनाकर आउट हो गए। धवन फिफ्टी जड़ने के बाद खेलते चले गए। प्रभसिमरन 19 और जितेश शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11👇

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)