IPL Cricket: हैदराबाद ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस को दी मात, देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
1 minute read
0
IPL Cricket: हैदराबाद ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस को दी मात, देखें हाइलाइट्स

आईईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड की बरसात हो गई. रिकॉर्ड की बारिश के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराने 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के साथ- साथ किसी भी फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टॉर्स के नाम इससे पहले टी-20 में 273 रन बनाने का रिकॉर्ड था. वहीं इसके अलावा इस मैच में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड भी कायम हुआ.

फ्रेंचाइजी टी20 लीग में सर्वाधिक स्कोर:

277/3 - SRH VS MI, 2024 (आईपीएल)
273/2 - मेलबर्न स्टॉर्स VS होबार्ट हुरीकेन, 2022 (बीबीएल)
271/3 - टाइटंस बनाम नाइट्स, 2022 (SA टी20)
267/2 - ट्रिनबागो बनाम जमैका तल्लावाह, 2019 (सीपीएल)
263/5 - RCB VS PWI, 2013 (आईपीएल)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन का विशाल स्कोर बनाया. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 रन, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी खेली. एडन मारक्रम ने 28 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)