एक ही पटरी पर आने से दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, देखें वीडियो, अफरा तफ़री का माहौल

Digital media News
By -
3 minute read
0
एक ही पटरी पर आने से दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, देखें वीडियो, अफरा तफ़री का माहौल



Sabarmati-Agra Train Accident : राजस्थान के अजमेर में सोमवार तड़के साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं।

हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर रात 1.04 बजे हुआ, जब साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई।

बिहार में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, बारात से लौट रही गाड़ी और ट्रैक्टर में टक्कर, नीचे पढ़ें पुरी ख़बर👇


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन वह टक्कर को रोक नहीं पाया।

#WATCH | Rajasthan: Four coaches including the engine of a passenger train travelling from Sabarmati-Agra Cantt derailed near Ajmer. Further details awaited. pic.twitter.com/fX9VeLKw2e

— ANI (@ANI) March 18, 2024

अधिकारियों के मुताबिक, मालगाड़ी से टक्कर की वजह से इंजन समेत जनरल कोच की चार बोगियां पटरी से उतरीं. हादसे की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। हालांकि कुछ यात्रियों चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है। यात्रियों ने बताया कि वे सो रहे थे तभी उन्होंने अचानक एक जोरदार आवाज सुनी। इसके बाद बोगियां पटरी से उतर गईं।


रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर हैं। पटरी से उतरे डिब्बों और इंजन को पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं। घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पटरी से उतरी बोगियों की जांच की जा रही है। टक्कर की वजह से रेलवे के कुछ पोल भी ट्रेन के ऊपर गिर गए हैं, 

इससे पहले रेल अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित होने से गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर को रद्द कर दिया गया, जबकि गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर), गाड़ी संख्या 17020, हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर (अजमेर को छोड़कर) चलाई गई।
बिहार में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, बारात से लौट रही गाड़ी और ट्रैक्टर में टक्कर👇सेंट्रल डेस्क: बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिले के पसराहा थाना इलाके में हुए इस हादसे में बच्चे समेत चार से ज्यादा लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बारात से लौट रही गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ.

जानकारी के मुताबिक बारात ठुट्टी मोहनपुर से वापस मड़ैया बिठला गांव लौट रही थी, तभी एनएच31 विद्यारतन पेट्रोल पंप के समीप यह हादसा हो गया.

मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृत हुए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है.

गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया सड़क हादसे में तीन बच्चे समेत कुल सात लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मरने वाले शादी समारोह से लौट रहे थे. पसराहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई, जिस वजह से ये भीषण हादसा हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)