आज टीडीपी ने भी लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की जारी, निचे देखें लिस्ट👇
बता दें कि 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पहला राउंड 19 अप्रैल को है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे.
पुडुचेरी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ए. नमस्सिवायम को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस के वी. वैथिलिंगम सांसद हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर इन्हें मौका दिया है.
तमिलनाडु के लिए 14 उम्मीदवार
बीजेपी की चौथी लिस्ट में तमिलनाडु के 14 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने एक दिन पहले अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम थे. तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था. तीसरी लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन का था. बीजेपी ने उन्हें चेन्नई साउथ से टिकट दिया है. तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
चौथी लिस्ट में तमिलनाडु की 14 सीटों पर इनके नाम
उम्मीदवार का नाम लोकसभा सीट
पोन वी बालगणपति तिरुवल्लूर
आरसी पॉल कनगराज चेन्नई (उत्तर)
ए अश्वथामन तिरुवन्नामलाई
केपी रामलिंगम नमक्कल
एपी मुरुगानंदम तिरुप्पुर
के वसंतराजन पोलाची
वीवी सेंथिलनाथन करूर
पी कार्थियायिनी चिदंबरम (एससी)
एसजीएम रमेश नागपट्टिनम
एम मुरुगानंदम तंजावुर
देवनाथन यादव शिवगंगा
रामा श्रीनिवासन मदुरै
राधिका सरथकुमार विरुधुनगर
बी जॉन पांडियन तेनकासी (एससी)
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें
तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. बीजेपी ने यहां पीएमके साथ गठबंधन किया है. पीएमके 39 में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी बाकी सीटों पर दावा ठोकेगी. पार्टी की ओर से सोमवार (21 मार्च) को जारी की गई तीसरी लिस्ट में चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, थोथुक्कुड़ी से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है.
आज टीडीपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की जारी👇
नेशनल डेस्क : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने हाल ही में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर) से अलग हुए दो सासंदों को भी टिकट दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 और सीटों पर उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी की है। तेदेपा के सुप्रीमो एन.चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई एक पोस्ट में कहा, ''हम राज्य के लिए बेहतर विकास के एजेंडे के साथ राजग में शामिल हुए और दूसरी ओर हमने ऐसे उम्मीदवारों को चुना है जो राज्य के लिए लड़ सकते हैं और संसद में एक मजबूत आवाज उठा सकते हैं।''
राज्य में विधानसभा चुनाव 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे। नायडू ने कहा कि जनता से राय लेने के बाद 11 विधानसभा उम्मीदवारों और 13 लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई है। नरसरावपेटा सीट से वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य एल श्रीकृष्ण देवरायुलु को उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया, जबकि वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य वी प्रभाकर रेड्डी नेल्लोर से चुनाव लड़ेंगे। टी. कृष्णा प्रसाद, बापटला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वह एक पूर्व (भारतीय पुलिस सेवा) आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह भाजपा में भी रह चुके हैं। अमलापुरम लोकसभा क्षेत्र से तेदेपा के उम्मीदवार जी. हरीश मधुर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी. एम. सी. बालयोगी के बेटे हैं। साल 2002 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बालयोगी की मृत्यु हो गई थी। तेदेपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में श्रीकाकुलम निर्वाचन क्षेत्र से के. राम मोहन नायडू, विशाखापट्टनम से एम.भारत, एलुरु सीट से पी.महेश यादव और विजयवाड़ा से के. शिवनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह पी. चंद्रशेखर गुंटूर लोकसभा क्षेत्र से, डी प्रसाद राव चित्तूर से, बी. नागराजू कुरनूल से, बी. शबरी नंद्याला से और बी. के. पार्थसारथी हिंदूपुर से चुनाव लड़ेंगे। तेदेपा ने अब तक 139 विधानसभा सीटों और 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। विधानसभा की पांच और सीट तथा लोकसभा की चार सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है। आंध्र प्रदेश में तेदेपा राजग के साथ हुए गठबंधन के तहत विधानसभा की 144 सीट और लोकसभा की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी। राजग ने हाल ही में तेदेपा के साथ सीट-बंटवारे को लेकर समझौता किया था, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आंध्रप्रदेश में छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तेदेपा लोकसभा की 17 सीट और विधानसभा की 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। समझौते के तहत, अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आंध्र प्रदेश में कुल 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटें हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ