BSEB Bihar 10th ka Result 2024 Declared: बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम आ चुके हैं। 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्रों को नतीजों का इंतजार था। आज यानी 31 मार्च की दोपहर 1.30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result Date Announced) घोषित कर दिया गया है।,👇
❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज मैट्रिक का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️,
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊
पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंक लाकर टॉप किया है। जानें टॉप 10 टॉपर के नाम और उनके अंक?
ये हैं साल 2024 के बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा के टॉपर (Bihar Board class 10th Topper List 2024)
1. शिवांकर कुमार- 489 अंक
2. आदर्श कुमार- 488 अंक
3. आदित्य कुमार- 486 अंक
4. सुमन कुमार पूर्वी- 486 अंक
5. पलक कुमारी- 486 अंक
6. सुजिया परवीन- 486 अंक
7. अजीत कुमार- 485 अंक
8. राहुल कुमार- 485 अंक
9. हरीराम कुमार- 484 अंक
10. सेजल कुमारी- 484 अंक
आपको बता दें कि इस बार टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। पहले 05 स्थान पर 10 विद्यार्थी और रैंक 06 से 10 की लिस्ट में 41 विद्यार्थी हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन रिज़ल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें 👇
कैसे चेक करें BSEB 10वीं कक्षा का रिजल्ट👆? (Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link)
बीएसईबी अध्यक्ष द्वारा रिजल्ट के साथ-साथ बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के टॉपर्स (Bihar Board 10th Toppers 2024) के नाम और उत्तीर्ण प्रतिशत (Bihar Board Pass Percentage) की भी घोषणा कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैसे देखें 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट? (How To Check BSEB 10th Result Check Step By Step)
सबसे पहले Bihar Board Matric ka Result जानने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
Bihar Board 10th Result 2024 पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और मांगी गई बाकी जानकारियां देकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिख जाएगा।
फ्यूचर तक संभालने के लिए रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को क्या मिलेगा इनाम👇
जानिए किसे क्या मिलेगा इनाम
10 वीं के टॉपर्स लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. वही चौथे से लेकर 10 वें तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये नकद, 1-1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
82.91 प्रतिशत छात्र हुए पास
बिहार बोर 10 वीं की परीक्षा में इस बार 16 लाख 64 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से कुल 13, 79,842 विद्यार्थी पास हुए, इस तरह परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 82.91 रहा. बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरी लिस्ट में इस बार टॉप टेन में कुल 51 स्टूडेंट्स हैं. इस बार की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ