Bihar: मोतिहारी में पति ने 3 बच्चों सहित पत्नी की गला काटकर की हत्या, मचा हड़कंप

Digital media News
By -
0
Bihar: मोतिहारी में पति ने 3 बच्चों सहित पत्नी की गला काटकर की हत्या, मचा हड़कंप

मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर है जहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी है और वह फरार हो गया है. मामला पहाड़पुर के बावरिया गांव का है.

बताया जा रहा है कि यहां एक महिला सहित चार बच्चो की गड़ासी से काटकर हत्या की गई है. हत्या के बाद महिला का पति घर से हुआ है फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हत्याकांड इतना वीभत्स है कि लोग इसके बारे में जानकर दहल जा रहे हैं. जिस तरह से महिला और उसके चार बच्चों की बेरहमी से काटकर हत्या की गई है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस वारदात के बाद घर से महिला का पति फरार बताया जा रहा है. शक है कि उसी ने इस कांड को अंजाम दिया और मौके से भाग गया.

मामले में पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है और पुलिस को शक है कि हत्या मृतक महिला के पति ने ही की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस टीम गांव पहुंच चुकी है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौके पर सभी सबूतों को पुलिस इकट्ठा कर रही है. प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पति ईदु मियां किसी बात को लेकर अपनी पत्नी अफरीना खातून (40) से झगड़ गया था. इस विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी को नशे की दवा खिला दी और फिर एक के बाद एक करके अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी. तीनों बेटियों की उम्र 8 से 15 साल के बीच बतायी जा रही है.

मृतकों में ईदु मियां की पत्नी अफरीना खातून (40 वर्ष) और उनकी तीन बेटियां अरबुन (15 वर्ष), सब्रून (10 वर्ष) और सहजादीन (8 वर्ष) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले ईदु मिया ने अफरीना से दूसरी शादी की थी.उसकी 5 बेटी है.

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली तो घटनास्थल पर टीम पहुंची. जहां घर के अंदर महिला व तीन बच्चियों के शव पाए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी सनकी मिजाज का है. अपनी एक बेटी को उसने चलती ट्रेन से फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी. वह 6 महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)