काफी वक्त से कमेंट्री से दूर रहे सिद्धू आईपीएल में दिग्गज क्रिकेटर स्टेडियम में कमेंट्री करते दिखाई देंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2024 में कमेंट्री करेंगे. इस बात की जानकारी स्टार्ट स्पोर्टस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. चैनल ने अपने एक्स अकाउंट पर नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक.
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख, सिद्धू अमृतसर से तीन बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद और अमृतसर पूर्व से एक बार विधायक रह चुके हैं. हाल ही में चुनाव लड़ने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पष्ट किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक 13 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
WPL दूसरे सीजन में ट्रॉफी जीतकर रॉयल चैलेजर्स बंगलौर पुरुष टीम के हौंसले बुंलद होंगे. पहले मैच में सीएसके के विरूद्ध खेलने जा रही आरसीबी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. डब्ल्यूपीएल 2024 में कप्तान स्मृति मंधाना ने पहली बार रंगारंग टूर्नामेंट की ट्रॉफी आरसीबी को दिलाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आगामी 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के बीच एमए चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के अलावा Jio TV पर उपलब्ध होगी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ