IND vs ENG 2nd Test d3: तीसरे दिन का खेल खत्म, यहां देखें स्कोर

Digital media News
By -
0
IND vs ENG 2nd Test d3: तीसरे दिन का खेल खत्म, यहां देखें स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को अभी मैच में जीत दर्ज करने के लिए 332 रन की आवश्यकता है।

इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।

अब खेल में दो दिन शेष बचे हैं और पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद भी है। इस हालात में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना और फिर 332 रन तक पहुंचना आसान नहीं दिखता है। वैसे भी एशियाई धरती पर अब तक किसी भी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 399 रन अब तक चेज नहीं किया है। अगर इंग्लैंड ऐसा कर जाता है तो यह एक नया रिकॉर्ड ही होगा और वह वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ देगा।

एशिया में अब तक जो रिकॉर्ड रहा है उसके मुताबिक जोस बटलर की टीम को शायद निराश होना पड़ सकता है। यहां पर जो सबसे बड़ा रन टेस्ट क्रिकेट में चेज हुआ है वह 395 रन था और यह कमाल वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2021 में किया था। अब भारत ने इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया है और इस रिकॉर्ड के हिसाब से यह आसान टारगेट नहीं है। एशिया में जो दूसरा सबसे बड़ा रन चेज हुआ था वह 391 रन था और ऐसा श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2017 में किया था जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत है जिसने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन चेज किया था।

395/7 - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश (चैटोग्राम, 2021)
391/6 - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (कोलंबो, 2017)
387/4 - भारत बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 2008)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)