सड़कों पर गाड़ियों के पहिए जाम हो चुके हैं। चंद मिनटों में पूरा होने वाले सफ़र के लिए घंटों का समय लग रहा है। सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही हैं। सड़क पर दूर-दूर तक केवल और केवल वाहन ही नजर आ रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा, परी चौक से नोएडा की तरफ जाने वाला एक्सप्रेसवे भी बंद कर दिया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर में ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों के समूह में शामिल हुए, जहां उनके भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय किसान परिषद कर रही है, जिसके कार्यकर्ताओं ने दिसंबर 2023 से स्थानीय प्राधिकरण कार्यालय के बाहर शिविर लगा रखा है। किसानों के ‘दिल्ली मार्च' की घोषणा के बाद नोएडा पुलिस दिल्ली से जुड़ी विभिन्न सीमाओं पर सख्ती से जांच कर रही है जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है।
नोएडा ने किसानों ने प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट का ऐलान किया था। इसके बाद से ही भीषण जाम लगने की आशंका जताई जाने लगी थी और भी यही। नोएडा की सदें अब जाम हो चुकी हैं। दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक थमा हुआ है।
नोएडा में पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है। इसके साथ ही जिले की सभी सीमाएं भी अगले 24 घंटे के लिए सील कर दी गई हैं। डीआईजी और एडिशनल सीपी शिवहरी मीना ने बताया कि सभी सीमाओं पर भरी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।
क्या हैं इनकी मांगे👇
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 140 से अधिक गांवों के किसानों ने अपनी 2 प्रमुख मांगों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में संसद की ओर मार्च शुरू किया। पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस दिल्ली-नोएडा चिल्ला सीमा के आसपास की स्थिति पर नजर रखे हुए है। किसान अपने मार्च कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहे हैं। दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन चल रहा है। किसानों की मांग है कि 10 प्रतिशत प्लॉट, आबादी का पूरा निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद लंबे समय से किसानों की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने संसद भवन में घेराव करने का ऐलान किया है।
आज इन रास्तों का करें इस्तेमाल
1. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आज गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की तरफ जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
2. इसके अलावा झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की तरफ जाने वाले वाहनों को झुण्डपुरा चौक से सेक्टर 8, 10, 11 12 चौक होते हुए गुजारा जाएगा.
3. जबकि हरौला से संदीप पेपर मिल चौक जाने वाले वाहनों को हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्केट कट से होकर गुजरना होगा.
4. वहीं संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाले वाहनों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-01 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.
5. इसके साथ ही गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, 27, 37 की ओर जाने वाले वाहन भी इस रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
6. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी पर यातायात प्रभावित होने पर चिल्ला रेड लाइट से होकर गुजरेंगे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ