बिहार के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका को बिहार पुलिस बेंगलुरु से पकड़कर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से वापस ला रही थी. इसी दौरान बैतूल के मुलताई के चिचन्डा स्टेशन के पास में प्रेमी और प्रेमिका ने ट्रेन से छलांग लगाकर भागने की कोशिश की.
ट्रेन में मौजूद महिला के पति ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और बिहार पुलिस को इसकी जानकारी दी. छलांग लगाने में घायल हुए प्रेमी जोड़े को पुलिस ने मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्रेमी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, प्रेमिका के सिर में भी चोट आई है.
घटना के समय बिहार पुलिस की टीम ट्रेन के एसी डब्बे में बैठी थी. वहीं, प्रेमी जोड़ा दूसरे डब्बे में था. इस दौरान महिला का पति भी साथ था. 'पति-पत्नी और वो' के इस मामले में बताया जा रहा है कि बिहार के आरा जिले के रहने वाले अमित पासवान की पत्नी प्रियंका अपने मौसेरे देवर पंकज के साथ 25 दिन पहले बिहार से भाग गई थी.
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों का बेंगलुरु में होना पाया. जानकारी लगने पर पुलिस महिला के पति के साथ बेंगलुरु जा पहुंची और वहां से दोनों को पकड़कर पुलिस संघमित्रा एक्सप्रेस से बिहार ले जा रही थी. इसी दौरान मुलताई के चिचन्डा के पास दोनों प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन से छलांग लगा कर भागने की कोशिश की. फिलहाल दोनों का बैतूल में इलाज चल रहा है.
आरा जिले के अमित कुमार का कहना है, मौसी का लड़का मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर बेंगलुरु ले जाकर रह रहा था. हमने इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस को लेकर बेंगलुरु गए थे, वहां से इन्हें वापस लेकर आ रहे थे. मौका पाकर दोनों ट्रेन से कूद गए. हमारी शादी को तीन साल हो चुके हैं और एक दो साल की बेटी है.
मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर 30 लाख की डकैती, घर के लोगों पर तानी पिस्टल, परिवार को बनाया बंधक👇
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. इस बार अपराधियों ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाया है. बंदूक की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि बिहार की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर शहर के बीं-बीच घटना घटी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन पुलिस को डकैती की भनक तक नहीं लगी.
दरअसल, यह पूरा मामला सदर थाना के भिखनपुरा का है. रविवार की देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने डॉक्टर राजीव कुमार के घर में डाका डाला. पत्नी, बुजुर्ग पिता, मां व एक बच्ची को करीब 70 मिनट से अधिक समय तक हथियार के बल पर बंधक बनाया. 25 लाख के आभूषण और 3 लाख रुपए सहित लगभग 30 लाख से अधिक की संपत्ति डकैती कर ले गए.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. बताया गया कि डॉक्टर राजीव कुमार व उनकी पत्नी डॉ. मनीषा भावे दोनों एसकेएमसीएच में डॉक्टर हैं. घटना के समय घर में डॉ. मनीषा भावे अपनी बच्ची और सास के साथ थीं. इसी दौरान हथियार से लैस होकर चार अपराधी घुस आए. सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में डकैती करने लगे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ