इस घटना में अभी तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री पहुंचकर लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी.
बताते चलें कि बद्दी झाड़माजरी में कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्ट्री में आग ने जमकर तांडव मचाया. जिस वक्त आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया, उस समय करीब 130 कर्मचारी काम कर रहे थे. परफ्यूम बनाने में अल्कोहल समेत कई ज्वलनशील केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
इसलिए आग तेजी से भड़की. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया. इससे अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए कामगार महिलाएं बिल्डिंग की छत पर चढ़ीं और कूद पड़ीं. इस दौरान ज्यादातर महिलाओं को चोटें आईं. किसी के पैर, किसी के हाथ तो किसी के स्पाइन में फ्रैक्चर हुआ है.
...
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. कई आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करने के साथ ही घायलों को अस्पताल भेजवाया. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.
इस घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शुक्रवार को दिन में यहां आग लगी थी. अभी तक की सूचना के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो गई है. 30 के करीब लोग जान बचाने के लिए ऊपर से कूदे थे. उनको काफी चोटें आई हैं.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है. 4 लोग अभी लापता हैं. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ