Bihar: परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का होगा आयोजन
इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित स्टूडेंट्स को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देगी. इन सभी स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने के एक हफ्ते बाद ही कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगी. समिति ने कहा कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित वैसे रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, वैसे स्टूडेंट्स को विशेष अवसर दिया जायेगा. इसी कारण मैट्रिक व इंटर विशेष परीक्षा 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. समिति के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2024 तक तथा उनका परीक्षाफल मई में अथवा अधिकतम जून तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे स्टूडेंट्स को मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के अनुरूप परीक्षाफल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जायेगा.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ