ऐसा एख वीडियो सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटा बालक ABCD के सारे अक्षरों से मोदी सरकार की योजनाओं के नाम गिना रहा है। बालक बिना अटके A से लेकर Z तक सभी अक्षरों से बिना अटके मोदी सरकार की स्कीमों को धड़ल्ले से बताते जा रहा है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
अंग्रेजी के हर अक्षर से जोड़ी मोदी सरकार की योजना
वीडियो में एक बालक ने पीएम मोदी सरकार की योजनाओं को अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों से जोड़कर अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस वीडियो में नन्हा बच्चा A, B, C, D से लेकर Z तक के सभी अक्षरों क पढ़ते हुए उन अक्षरों से मोदी सरकार की लाभकारी स्कीम के नाम गिनाते जा रहा है। बच्चे ने बिना अटके एक शो में पूरी स्कीम के नाम गिना दिए जिससे वीडियो वायरल हो गया।
इस बच्चे ने अंग्रेजी वर्णमाला को नए तरीके से परिभाषित कर दिया। दिल जीत लिया छोटू ने...!
— Bhaskar Mishra (@Bhaskar_m11) January 9, 2024
😅😅🚩🚩 pic.twitter.com/zzEVmvfj1k
'A' से आयुष्मान भारत तो 'B' से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
वायरल वीडियो में बालक पीएम मोदी की स्कीमो को गिनाते जा रहा है। उसने 'A' से आयुष्मान भारत तो 'B' से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, C से करप्शन फ्री इंडिया आदि के साथ ही Z तक सभी योजनाओं के नाम बताए। शो में मौजूद लोग भी इस बालक की प्रतिभा देख दंग रह गए।
पीएम मोदी का फैन
बालक ने वायरल वीडियो में यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन है। उनके भाषणों से लेकर किए गए विकास कार्यों तक की वह सराहना करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ