बता दें कि ईडी बुधवार को लगभग डेढ़ बजे से हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर पूछताछ तक रही थी. जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के जबावों से संतुष्ट न होने के कारण ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया है.
इसके साथ ही बता दें कि ईडी ने सोमवार को हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास पर छापा मारा था. छापें में ईडी ने हेमंत सोरेन के घर से 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे. ईडी ने हेमंत सोरेन से इस मामले में भी कई सवाल पूछे थे.
जानकारी के पूछताछ में अनुसार हेमंत सोरेन ने कैश और कार उनकी न होने की बात कही है. इसके साथ ही रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर ईडी हेमंत सोरेन से पूछे गए सवालों के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए थे जिस कारण ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सीएम आवास, राजभवन, बीजेपी कार्यालय समेत रांची के कई इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस बीच रांची के कई इलाकों में धारा 144 लागू है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ