राष्ट्रपति भवन से जिन 80 जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है, इनमें छह को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा इसके अलावा 16 बहादुरों को शौर्य चक्र मिलेगा. 53 जवान सेना मेडल से नवाजे जाएंगे. एक जवान नौसेना मेडल और 4 वायुसेना मेडल से नवाजे जाएंगे.
वीरता पुरस्कारों के साथ राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल और युद्ध मेडल का भी ऐलान किया. इसके लिए 311 नाम चुने गए. इनमें 31 को परम विशिष्ट सेवा मेडल, चार को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 59 नाम अति विशिष्ट सेवा मेडल और 10 युद्ध सेवा मेडल के लिए चुने गए. इनमें 38 सेना मेडल और 10 नौसेना मेडल तथा 14 वायुसेना मेडल दिए जाएंगे. इसके अलावा 130 नाम विशिष्ट सेवा मेडल के लिए घोषित किए गए.
इन्हें मिलेगा कीर्ति चक्र
इस साल छह जवानों को कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा. इनमें सबसे पहला नाम मेजर दिग्विजय सिंह रावत का है, वे 21 बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (स्पेशल फोर्स) से हैं. इसमें दूसरा नाम मेजर दीपेंद्र विक्रम का है, जो सिख रेजीमेंट की 4th बटालियन में तैनात हैं. इस सूची में पंजाब रेजीमेंट के आर्मी मेडिकल कॉर्प 26 वीं बटालियनमें तैनात कैप्टन अंशुमान सिंह का नाम भी शामिल है जिन्हें मरणोपरांत इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा मेहर रेजीमेंट 21 वीं बटालियन के पवन कुमार यादव को भी कीर्ति चक्र मिलेगा. पैराशूट रेजीमेंट के ही हवलदार अब्दुल मजीद को मरणोपरांत और राष्ट्रीय राइफल्स के 55 बटालियन में शामित पवन कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा जाएगा.
इन्हें मिलेगा शौर्य चक्र
1- मेजर मानेव फ्रांसिस, 21 वीं बटालियन, द पैराशूट रेजीमेंट (स्पेशल फोर्स )
2- मेजर अमनदीप झाकड़, 4th बटालियन द सिख रेजीमेंट
3- कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 कॉर्प्स ऑफ सिग्नल, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)
4- कैप्टन अक्षत उपाध्याय, 20 बटालियन, जाट रेजीमेंट
5- नायब सूबेदार संजय कुमार भंवर सिंह, 21 बटालियन, द महर रेजीमेंट
6- हवलदार संजय कुमार, 9 असम राइफल्स सेना
7- राइफलमैन आलोक राव, 18 असम राइफल्स (मरणोपरांत) सेना
8 – श्री परषोत्तम कुमार, सी/ओ 63वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स सेना (सिविलियन)
9- लेफ्टिनेंट बिमल रंजन बेहरा, नौसेना
10- विंग कमांडर शैलेश सिंह, फ्लाइंग (पायलट) वायु सेना
11- फ्लाइट लेफ्टिनेंट हृषिकेश जयन करुथेदथ, फ्लाइंग (पायलट) वायु सेना
12- सहायक कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह, 205 कोबरा सीआरपीएफ
13- उप पुलिस अधीक्षक मोहन लाल जम्मू-कश्मीर पुलिस
14- सहायक उप निरीक्षक अमित रैना जम्मू-कश्मीर पुलिस
15- सब इंस्पेक्टर फ़रोज़ अहमद दार जम्मू-कश्मीर पुलिस
16- कांस्टेबल वरुण सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस
क्या होते हैं वीरता पुरस्कार 👇
वीरता पुरस्कार, भारत सरकार द्वारा दिए जाते हैं. ये पुरस्कार, वीरता और साहस के क्षेत्र में व्यक्तिगत या सामूहिक योगदान के लिए दिए जाते हैं. ये पुरस्कार, बहादुरी, वीरता और कर्त्तव्य के प्रति समर्पण की भावना रखने वालों को दिए जाते हैं.
भारत के सर्वोच्च युद्ध कालीन वीरता पुरस्कार तीन हैं: परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र.
शांतिकाल के दौरान वीरता, साहसिक कार्रवाई या बलिदान के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार, अशोक चक्र है.
भारतीय बाल कल्याण परिषद ने 1957 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार शुरू किए थे. ये पुरस्कार, हर साल 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर बहादुर बच्चों को दिए जाते हैं. पुरस्कार के रूप में एक पदक, प्रमाण पत्र और नकद राशि दी जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ