Cricket: दिग्गज डेविड वार्नर ने वनडे और टेस्ट से लिया संन्यास, जानें उनके नाम कौन-कौन से हैं रिकॉर्ड
Cricket Desk:
अपने आखिरी टेस्ट मैच से चंद घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सिडनी के अपने घरेलू मैदान एससीजी में वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में करियर का फेयरवेल टेस्ट खेलने उतरेंगे। हाल ही में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप टाइटल जीतने वाले 37 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने हालांकि फॉर्म और फिटनेस के आधार पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना खुली रखी है
मैं वनडे क्रिकेट से भी रिटायर हो रहा हूं. इससे मुझे कुछ और टी-20 लीग्स में खेलने का मौका मिलेगा और साथ ही वनडे टीम भी थोड़ा आगे बढ़ जाएगी. अगर टीम को जरूरत रही तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहूंगा: डेविड वार्नर
डेविड वार्नर के नाम है ये रिकॉर्ड
159 पारियां
• 6932 रन
• 45.01 औसत
• 97.26 स्ट्राइक रेट
• 22 शतक
• 33 अर्धशतक
• 2015 वर्ल्ड कप विजेता
• 2023 वर्ल्ड कप विजेता.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ