Bihar: स्कूल में ठंड से कांप रहा था छठी का छात्र, टीचर ने भेजा घर...हो गई छात्र की मौत

Digital media News
By -
0
Bihar: स्कूल में ठंड से कांप रहा था छठी का छात्र, टीचर ने भेजा घर...हो गई छात्र की मौत

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बाद भी बिहार के सभी विद्यालयों को संचालित करने का आदेश अब बच्चों के जान पर भारी पड़ने लगा है. जिले के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छठवीं कक्षा के एक छात्र की ठंड लगने से मौत हो गई है.

स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चे की ठंड लगने से स्वास्थ्य खराब होने की बात की पुष्टि की है. 

ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बोंचहा प्रखंड के वजीरपुर मझौली से सामने आया है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघो मझौली के छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 साल के छात्र मोहम्मद कुर्बान की ठंड लगने की वजह से मौत हो गई. 

कम कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचा था छात्र 

राघोपुर मझौली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक महेंद्र राम ने बताया कि कुर्बान कम कपड़ों में स्कूल पहुंचा था. वह ठंड से कांप रहा था. इसको देखकर उसे विद्यालय से तत्काल उसके घर भेज दिया गया. जहां घर पहुंचने पर बच्चे की तबीयत बिगड़ने की बात बताई गई. जमीला खातून ने बताया कि हम बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. मगर, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक में बताया कि हम उस वक्त वीसी में थे. जैसे ही हमें यह दुखद खबर मिली, हमने हमने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी. बच्चे के लिए स्कूल में शोक सभा रखी गई है.

डीएम ने स्कूल कराए थे बंद, शिक्षा विभाग ने खुलवाए 

बिहार में शीतलहर को लेकर कई जिलों में डीएम ने आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद किया था. इसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने के फैसले पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद कड़ाके की ठंड के बाद भी कई जिले में स्कूल खुले गए हैं, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं. 

लिहाजा, शिक्षा विभाग के तुगलागी फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. उधर, मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने इस मामले में फिलहाल किसी भी जानकारी होने से इंकार किया है. हालांकि, उन्होंने ठंड और शीतलहर को लेकर आम लोगों से घर में रहने और बच्चों और बजुर्ग को लेकर विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)