वे डिब्बे तो अपनी रफ़्तार से आगे जा रहे थे. लेकिन ट्रेन से जो चार डिब्बे लग हुए वे डिब्बे कुछ दूर तक बिना इंजन के दौड़ते रहे. जिसके कुछ समय बाद चारों बोगी कुछ दूर जाकर रुके. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.
#Bihar: Janhit Express going from Saharsa to Patliputra got divided into two parts due to breakage of coupling.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 11, 2024
CPRO, ECR Virendra Kumar told Akashvani that breakage coupling restored and train has been sent towards destination. pic.twitter.com/MHMXpWUlgJ
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी इसकी सूचना ट्रेन के ड्राईवर को दी. जिसके बाद ट्रेन फिर से वापस पीछे इन बोगियों को जोड़ने के लिए वापस आई और कपलिंग को फिर से जोड़ा गया. जिसके अब्द ट्रेन फिर से आगे के लिए रवाना हुई.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ