कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्र ने जोर देकर कहा, "वैसे यह (इस्तीफा) निश्चित रूप से रविवार सुबह तक होगा।" सूत्र ने यह भी कहा कि इस्तीफा से पहले जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार विधायक दल की एक पारंपरिक बैठक करेंगे। सूत्र ने कहा कि भाजपा के समर्थन से एक नई सरकार बनने की संभावना के बीच सचिवालय जैसे सरकारी कार्यालयों को रविवार को खुला रखने के लिए कहा गया है। इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने पार्टी की एक बैठक के दौरान जेडीयू के 'महागठबंधन' से बाहर निकलने की स्थिति में कुमार का समर्थन करने की औपचारिक घोषणा नहीं की। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कुमार के इस्तीफा देने तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की जाए।
रविवार को सचिवालय की छुट्टी रद्द
आजतक की रिपोर्ट की मानें तो रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक की जाएगी। जिसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी। बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे। फिर 4 बजे उनका शपथ ग्रहण होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि रविवा को बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द कर दी गई है यानि रविवार को सचिवालय खुला रहेगा।
लगातार मंथन कर रहे नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर जेडीयू विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। सियासी उठापटक के बीच नीतीश ने आज शाम जेडीयू विधायकों को अपने आवास पर बुलाया। शुक्रवार शाम बिहार के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार ने चार वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर चर्चा की। इस बैठक में लल्लन सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ