Ajab Gajab: '1 महीने के लिए छोड़ो फोन, और पाओ 8 लाख का इनाम', दही कंपनी का अनोखा चैलेंज

Digital media News
By -
0
Ajab Gajab: '1 महीने के लिए छोड़ो फोन, और पाओ 8 लाख का इनाम', दही कंपनी का अनोखा चैलेंज
Ajab Gajab Desk

अपने दुनिया में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा. कहीं ज्यादा सोने का कॉन्टेस्ट होता है तो कहीं कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा खाना खाने की प्रतियोगिता. इन्हें जीतने के बाद कुछ न कुछ इनाम तो मिलता ही है.

हालांकि आज हम आपको जिस कॉन्टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां पर सिर्फ एक चीज़ को छोड़ने के लिए लाखों रुपये की रकम ऑफर की जा रही है.

दही कंपनी की ओर से एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतियोगी को महीनेभर के लिए अपने मोबाइल फोन से पूरी तरह से दूर रहना होगा. इसके बदले उन्हें 8 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे. जिस ब्रांड की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, उसका नाम Siggi है, जो एक आइसलैंडिक दही का ब्रांड है.

मोबाइल छोड़ो, 8 लाख का इनाम पाओ
Siggi नाम के दही के ब्रांड की इस प्रतियोगिता का नाम 'डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम' है. इस प्रतियोगिता को एक महीने के लिए अपने मोबाइल फोन से बिल्कुल दूर रहना होगा. इस प्रतियोगिता 'ड्राई जनवरी' प्रतियोगिता से इंस्पायर होकर लॉन्च किया गया है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को अपने स्मार्टफोन को एक बॉक्स में सुरक्षित रखना होगा और अगले एक महीने तक इसका इस्तेमाल नहीं करना होगा. ऐसा कर पाने वाले प्रतियोगियों में से 10 लकी विजेताओं को चुना जाएगा, जिन्हें इनाम मिलेगा.

कॉन्टेस्ट जीतने वालों को मिलेगा ये इनाम
इस डिजिटल ब्रेक के बदले में विजेताओं को $10,000 यानि साढ़े 8 लाख रुपये, एमरजेंसी के लिए प्रीपेड सिम कार्ड के साथ एक रेट्रो फ्लिप फोन और उनके तीन महीने के लिए फ्री में सिग्गी दही दिया जाएगा. इस कॉन्टेस्ट के लिए 31 जनवरी तक आवेदन करना है, जिसकी जानकारी सिग्गी की वेबसाइट पर दी गई है. डिजिटल ब्रेक न सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा, बल्कि अच्छा-खासा इनाम भी मिलेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)