इस तकनीक में ChatGPT से लेकर Mid Journey तक कई AI टूल प्रचलित हुए।
साथ ही इस साल AI फोटो को लोगों ने बहुत पसंद किया। इस साल कई ऐसे यूनिक और मज़ेदार फोटो देखने को मिले जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है। इन कल्पना को किसी तस्वीर में उतारना सिर्फ एडवांस तकनीक के ज़रिए हो सकता है। आइए जानते हैं कि साल 2023 में कौनसी फोटो हुई सबसे ज्यादा वायरल (ai picture viral)...
1. वृंदावन की होली
होली के समय ये तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हुई जिसमें दुनिया के जाने माने लोग एलोन मस्क, आइंस्टीन और डोनाल्ड ट्रम्प जैसे लोगों के चेहरे शामिल थे। इस तस्वीर में ये सभी लोग वृंदावन की होली का मज़ा लेते हुए नज़र आ रहे हैं। भारत में ये तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हुई और इन्हें बहुत पसंद किया गया।
2. ग्लोबल लीडर का रॉकस्टार लुक
ये तस्वीरें आज भी लोगों द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं। इन तस्वीरों में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोटो शामिल है जो इस आर्ट को और भी ज्यादा मज़ेदार बनाता है। आप इन तस्वीरों में लगभग सभी प्रचलित ग्लोबल लीडर को देख सकते हैं।
3. साधु के रूप में क्रिकेट
भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जज़्बा है और इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग बहुत उत्सुक हुए थे। इन तस्वीरों में आप अपने फेवरेट क्रिकेटर को साधु के रूप में देख सकते हैं। ये AI फोटो बहुत ज्यादा रियल लगते हैं और काफी रोचक भी हैं।
4. बॉलीवुड सेलिब्रिटी का बेबी लुक
भारत में बॉलीवुड का बेबी लुक भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था और सोशल मीडिया पर इन लुक की तमाम चर्चाएं भी हुई थीं। इसमें शायद आपको आपके फेवरेट स्टार का फोटो भी मिले। इन फोटो में आलिया भट्ट और सोनम कपूर का लुक बहुत ज्यादा पसंद किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ