Viral Video: एक्टर विजयकांत के अंतिम संस्कार में थलपति विजय पर चप्पल से हमला, वीडियो वायरल

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: एक्टर विजयकांत के अंतिम संस्कार में थलपति विजय पर चप्पल से हमला, वीडियो वायरल

Vijay attacked: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय को
गुरुवार (28 दिसंबर) रात अपने गुरु विजयकांत के अंतिम संस्कार के दौरान चप्पल से हमला किया गया। । अभिनेता को उपद्रवी भीड़ के बीच घिरे विजय के साथ कुछ भी हो सकता था। इस हमले का एक 21 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। विजय की सिक्योरिटी में हुई लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है।

कार की तरफ बढ़ते हुए विजय बुरी तरह फैंस के बीच फंस गए। इस दौरान कोई उनके गालों को छू रहा था तो कोई उनका हाथ खींच रहा था। काफी जद्दोजहद और धक्का-मुक्की के बीच विजय कार तक पहुंच सके। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग चप्पल फेंकने वाली घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने इसे बहुत शर्मनाक बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)