Viral Video: चीन की लड़की से हुआ बिहार के युवक को प्यार, दोनों ने एक साथ लिए फेरे, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0
Viral Video: चीन की लड़की से हुआ बिहार के युवक को प्यार, दोनों ने एक साथ लिए फेरे, देखें वीडियो

अजब गजब Desk:
बिहार के खगड़िया जिले में राजीव कुमार पिछले 10 साल से चीन में रहता हैं वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है। चीन की जिस यूनिवर्सिटी में राजीव कुमार पढ़ाई करता था उसी यूनिवर्सिटी में लुई डेन भी पढ़ती थी उसी दौरान राजीव की दोस्ती लुई से हुई थी दोनों की दोस्ती प्यार में बदली फिर राजीव और लुई ने शादी करने का फैसला किया दोनों ने अपने अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया और फिर सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार रात जिले के शहर के मेन रोड स्थित होटल रिवर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली चीन की रहने बाली लुई डेन को बिहार की दीपावली और छठ काफी पसंद है।

राजीव बिहार के खगड़िया के रहने वाले हैं। उन्होंने चीन के बीजिंग की रहने वालीं लुई डेन संग सात फेरे लिए हैं। हिंदू रीति रिवाज से हुई यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। दोनों बीते कुछ सालों से रिलेशन में थे। खास बात यह है कि चाइनीज दुल्हन लुई डेन हिंदी भाषा भी जानती हैं।

राजीव के साथ लुई डेन 2016 और 2019 में टूरिस्ट बीजा पर भारत आई थीं। इस दौरान वे खगड़िया में रही थीं। इधर, राजीव ने बताया कि वे लोग बीते साल ही शादी करने वाले थे लेकिन वीजा नहीं के कारण लुई भारत नहीं पाई। इस वजह से शादी को एक साल तक टालना पड़ा।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)